Breaking News

घुसपैठियों ने घर में घुसकर महिला से बनवाया खाना, खाया और पैक करवाया; नकदी व गर्म कपड़े भी लूटे, इलाके में दहशत

Published on: October 17, 2025
rajouri-four-terrorists-entered-house-ate-food-and-fled-with-cash

मुख्य बिंदु (Highlights)

  • जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में चार संदिग्ध घुसपैठिए घर में घुस गए।
  • महिला से खाना बनवाकर पहले खुद खाया, फिर पैक करवाकर साथ ले गए।
  • गर्म कपड़े, नकदी और मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए।
  • परिवार के सदस्यों को धमकाकर कमरे में बंद कर दिया गया।
  • सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया।

 

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में गुरुवार की देर रात चार संदिग्ध आतंकियों के घर में घुसने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि ये सभी घुसपैठिए रात के समय एक स्थानीय परिवार के घर में घुसे और वहां मौजूद महिला से खाना तैयार करवाया

महिला ने डर के मारे उन्हें खाना बनाकर दिया। संदिग्धों ने खाना वहीं खाया और कुछ हिस्सा पैक करवाकर साथ ले गए। इसके बाद उन्होंने घर में मौजूद लोगों को धमकाया और गर्म कपड़े, नकदी और मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए।


👮‍♂️ इलाके में दहशत, सेना और पुलिस ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन

घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। परिजनों ने तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दी। पुलिस और सेना ने संयुक्त सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है और जंगलों में तलाशी अभियान जारी है।
सूत्रों के मुताबिक, संदिग्ध आतंकियों के एलओसी (LoC) के पार से घुसपैठ करने की आशंका जताई जा रही है।

राहुल गांधी का फतेहपुर दौरा आज, हरिओम वाल्मीकि के परिवार से करेंगे मुलाकात; प्रशासन ने बढ़ाई सतर्कता


🚨 स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर

प्रशासन ने आसपास के गांवों में लोगों से सतर्क रहने और अज्ञात व्यक्तियों की सूचना तुरंत देने की अपील की है।
राजौरी और पुंछ क्षेत्र में पहले भी आतंकियों की सक्रियता देखी गई है, इसलिए इस घटना को सुरक्षा एजेंसियां संवेदनशील मान रही हैं।

इन ख़बरों को भी अवश्य पढ़े :

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Read Also

bdc-rishiraj-pandey-death-road-accident-beti-ki-shaadi

बेटी की शादी का कार्ड देकर लौट रहे पिता को काल ने घेरा! पूर्व BDC सदस्य की बेकाबू कार से टक्कर में मौके पर मौत, बेटा गंभीर घायल

baughauchghat-masoom-yauon-shoshan-ashanka-case-filed

बघौचघाट: ईंट भट्टे पर सो रही 3 साल की मासूम अचानक गायब, गंभीर हालत में मिली बच्ची; यौन शोषण की आशंका पर केस दर्ज

upsssc-assistant-store-keeper-result-cut-off-declared

UPSSSC असिस्टेंट स्टोर कीपर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी! 200 पदों के लिए श्रेणीवार कट-ऑफ घोषित, इस डायरेक्ट लिंक से तुरंत करें चेक

gorakhpur-bhai-ne-bahan-ko-mara-teen-lakh-vivad

₹3 लाख के लिए रिश्तों का कत्ल! भाई ने बहन की गला दबाकर हत्या की, लाश बोरे में भरकर 70 KM तक बाइक से घूमता रहा; नीलम हत्याकांड की पूरी कहानी

jaunpur-illegal-conversion-racket-busted-4-arrested

जौनपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: ‘चंगाई सभा’ की आड़ में धर्म परिवर्तन कराने वाला गिरोह पकड़ा गया, महिला समेत चार बाइबिल के साथ गिरफ्तार

high-court-jaati-rally-ban-fir-caste-restriction

हाईकोर्ट में राज्य सरकार का जवाब: जातीय रैलियों पर लगाई रोक, FIR में ‘जाति’ लिखने पर भी प्रतिबंध का आदेश

2 thoughts on “घुसपैठियों ने घर में घुसकर महिला से बनवाया खाना, खाया और पैक करवाया; नकदी व गर्म कपड़े भी लूटे, इलाके में दहशत”

Leave a Reply