Breaking News

एक माह में केवाईसी नहीं कराने पर बंद हो जाएंगे शून्य बैलेंस वाले खाते, बैंक ने दी अंतिम चेतावनी

Published on: October 14, 2025
zero-balance-bank-accounts-to-be-closed-if-kyc-not-done-in-one-month
  • केवाईसी अपडेट नहीं कराने वाले शून्य बैलेंस खाते बंद होंगे
  • बैंकों ने ग्राहकों को भेजे एसएमएस और नोटिस
  • एक माह की समयसीमा, बाद में लेन-देन भी हो सकता है बंद
  • आरबीआई के निर्देश पर शुरू हुई सख्ती, लाखों खाते प्रभावित हो सकते हैं

 

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले समेत पूरे प्रदेश में बैंक शाखाओं ने अपने ग्राहकों को केवाईसी (Know Your Customer) अपडेट कराने का अंतिम मौका दिया है।
बैंकों ने स्पष्ट किया है कि यदि एक माह के भीतर केवाईसी पूरी नहीं की गई, तो शून्य बैलेंस वाले खाते बंद कर दिए जाएंगे


📢 ग्राहकों को भेजे जा रहे नोटिस और एसएमएस

बैंकों ने ग्राहकों को लगातार एसएमएस, ईमेल और नोटिस के जरिए सूचित करना शुरू कर दिया है।
सूत्रों के मुताबिक, कई बैंकों ने पहले भी समय-समय पर यह अपडेट मांगा था, लेकिन हजारों ग्राहक अब तक केवाईसी पूरी नहीं कर पाए हैं।


📑 क्या है केवाईसी और क्यों जरूरी है?

केवाईसी यानी ‘Know Your Customer’ प्रक्रिया के तहत बैंक अपने ग्राहकों की पहचान और पते की पुष्टि करता है।
इसमें आधार कार्ड, पैन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, या पासपोर्ट जैसे दस्तावेज जमा करने होते हैं।
बैंकों का कहना है कि यह प्रक्रिया मनी लॉन्ड्रिंग और धोखाधड़ी रोकने के लिए बेहद जरूरी है।


⚠️ बंद होंगे निष्क्रिय और संदिग्ध खाते

सूत्रों ने बताया कि जिन खातों में लंबे समय से लेन-देन नहीं हो रहा है और बैलेंस शून्य है, ऐसे खातों को “निष्क्रिय” की श्रेणी में डाल दिया गया है।
यदि ग्राहक समय रहते केवाईसी नहीं कराते हैं, तो ऐसे खाते स्वतः बंद हो जाएंगे


🏦 आरबीआई के सख्त दिशा-निर्देश

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने हाल ही में निर्देश दिया था कि बैंकों को केवाईसी प्रक्रिया में लापरवाही नहीं करनी चाहिए।
इस आदेश के बाद अब सभी बैंक—स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक, केनरा बैंक और प्राइवेट बैंक—ने भी अपने-अपने ग्राहकों को अलर्ट किया है।


📅 क्या करें ग्राहक?

  • बैंक शाखा या आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर केवाईसी अपडेट करें

  • मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी लिंक जरूर करें

  • यदि पहले ही केवाईसी हो चुकी है, तो रि-वेरिफिकेशन की आवश्यकता है या नहीं, यह बैंक से पुष्टि करें


💬 बैंक अधिकारियों की अपील

बैंक अधिकारियों ने ग्राहकों से अपील की है कि अंतिम तिथि से पहले केवाईसी पूरी कर लें, ताकि उनका खाता बंद न हो और सेवाओं में बाधा न आए।
कई शाखाओं ने ग्राहकों की सुविधा के लिए विशेष शिविर भी शुरू किए हैं।

बिहार जा रही बस से एक पेटी अवैध शराब बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Read Also

deoria-cow-smuggling-accident-two-youth-death-arrest

देवरिया: पुलिस ने दो गो-तस्करों को दबोचा, पशु लदी गाड़ी की टक्कर से दो युवकों की गई थी जान

deoria-railway-track-dead-body-boundary-dispute-train-stopped

सीमा विवाद में उलझी पुलिस, 3 घंटे तक रेलवे ट्रैक पर पड़ा रहा शव; देवरिया में बाधित रहा रेल संचालन

deoria-cold-wave-weather-impact-roadways-bus-news

देवरिया में शीतलहर का प्रकोप, जनजीवन अस्त-व्यस्त; यातायात और रोडवेज पर पड़ा असर

up-cm-yogi-strict-action-fake-travel-agents-cheating-people

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सख्त निर्देश : विदेश भेजने के नाम पर ठगी बर्दाश्त नहीं, फर्जी ट्रैवल एजेंटों पर सख्त कार्रवाई करें

up-scam-homeopathic-medicine-purchase-15-times-costlier-gem-tender

यूपी में होमियोपैथी दवाओं की खरीद में घोटाला : 15 गुना महंगी खरीदी गईं होम्योपैथिक दवाएं, जेम टेंडर ने खोली सरकारी खरीद की परतें

bulandshahr-father-dies-after-dropping-daughter-school-video-viral

बुलंदशहर : स्कूल गेट पर थम गई पिता की सांसें: मासूम बेटी को छोड़ते ही जमीन पर गिरा शख्स, वीडियो देख भर आएंगी आंखें

1 thought on “एक माह में केवाईसी नहीं कराने पर बंद हो जाएंगे शून्य बैलेंस वाले खाते, बैंक ने दी अंतिम चेतावनी”

Leave a Reply