कुशीनगर: जिले के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात एक ट्रक चालक पर तीन बाइक सवार युवकों ने हमला कर दिया। चालक का आरोप है कि हमलावरों ने उससे 50 हजार रुपये नकद और मोबाइल फोन लूट लिया। घटना ढोरही फार्म और सरपतही गांव के बीच हुई।
पीड़ित चालक जनार्दन, निवासी भैसहा हिरना पुल, ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह ट्रक लेकर सूरजनगर बाजार जा रहे थे। रास्ते में पडरौना बावली चौक पर उन्होंने अपने परिचित विनोद को ट्रक में बैठा लिया। जब ट्रक ढोरही फार्म और सरपतही गांव के बीच पहुंचा, तो बाइक सवार तीन युवकों ने ट्रक को रोक लिया।
जनार्दन ने आरोप लगाया कि तीनों युवकों ने गाली-गलौज करते हुए ट्रक में घुसकर पैसों की मांग की। विरोध करने पर उन्होंने धारदार हथियार से हमला कर उसे घायल कर दिया और विनोद के हाथ बांध दिए। इसके बाद ट्रक में रखे 50 हजार रुपये नकद और मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए।
राहगीरों के इकट्ठा होने पर आरोपी अपनी बाइक छोड़कर मौके से भाग निकले। घायल चालक ने इलाज के बाद रविवार को थाने पहुंचकर नामजद तहरीर दी और कार्रवाई की मांग की।
इस मामले में थानाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ने बताया कि यह मामला वाहन से पास लेने को लेकर विवाद से जुड़ा है। उन्होंने लूट के आरोप को बेबुनियाद बताया और कहा कि पुलिस ने रात में ही मौके का निरीक्षण किया था। फिलहाल पूरे मामले की जांच जारी है।
देवरिया के चार छात्रों को इसरो प्रशिक्षण का अवसर, 72 हजार में से चुने गए 48 प्रतिभागियों में शामिल
➤ You May Also Like
























































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































