जागृत भारत, जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के पतौरा और खटहरा गांव में चोरों ने बीती रात दो घरों को निशाना बनाते हुए करीब 10 लाख रुपये के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है।
पतौरा गांव की घटना
पतौरा निवासी राकेश यादव के घर चोर पीछे के दरवाजे से अंदर घुसे और वहां से एक सोने का हार, दो सोने की सिकड़ी, दो सोने की अंगूठी, दो पायल, एक हसुली और 10 हजार रुपये नकद चोरी कर ले गए।
खटहरा गांव की घटना
इसी रात पास के खटहरा गांव निवासी खेलावन यादव के घर से भी चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। यहां से एक सोने का हार, दो सोने के झुमके, एक सोने का मांग टीका, दो चांदी के पैजनी, एक सोने की नथिया, एक सोने का मंगलसूत्र, पांच जोड़ी चांदी का मीना, तीन सोने की अंगूठियां, एक चांदी का करधन, एक सोने का लॉकेट, एक सोने का चंद्रमा, दो चांदी की पायल और दो चांदी के चुल्ला चोरी हो गए।
पुलिस की कार्रवाई
दोनों घरों से चोरी गए जेवर और नकदी की कुल कीमत करीब 10 लाख रुपये आंकी जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा।
लगातार हो रही चोरियों से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
इसे भी पढ़ें: देवरिया: सपा नेता परवेज आलम का आरोप – “विधायक धार्मिक उन्माद फैलाकर विकास के मुद्दों से ध्यान भटका रहे हैं”
➤ You May Also Like














































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































