Breaking News

‘द बंगाल फाइल्स’ से चर्चा में आईं सिमरत कौर: जानिए कौन हैं ये उभरती हुई अभिनेत्री

Published on: September 5, 2025
The Bengal Files
जागृत भारत मनोरंजन : विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी बहुचर्चित फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ आज, 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। रिलीज के साथ ही फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। जहां एक ओर फिल्म की कहानी और निर्देशन की तारीफ हो रही है, वहीं दूसरी ओर एक नाम है जो दर्शकों का खास ध्यान खींच रहा है — सिमरत कौर रंधावा, जो फिल्म में भारती बनर्जी की भूमिका निभा रही हैं।
अब दर्शक जानना चाहते हैं — आखिर कौन हैं सिमरत कौर? आइए जानते हैं इस प्रतिभाशाली अभिनेत्री के बारे में…

पंजाब की जड़ें, मुंबई में जन्म
सिमरत कौर रंधावा का जन्म 16 जुलाई 1997 को मुंबई में एक सिख परिवार में हुआ था। उन्होंने कंप्यूटर साइंस में स्नातक की पढ़ाई पूरी की, लेकिन उनका रुझान अभिनय की ओर था। कॉलेज के दिनों में ही उन्होंने एक्टिंग से जुड़ी गतिविधियों में भाग लेना शुरू कर दिया था।

तेलुगु सिनेमा से अभिनय की शुरुआत

सिमरत ने अपने करियर की शुरुआत साल 2017 में तेलुगु फिल्म ‘प्रेमथो मी कार्तिक’ से की, जो एक रोमांटिक ड्रामा थी। इसके बाद उन्होंने कई अन्य तेलुगु फिल्मों में काम किया, जिनमें ‘परिचयम’, ‘डर्टी हरि’ और ‘बंगराजुम’ जैसी फिल्में शामिल हैं।


पंजाबी म्यूजिक वीडियोज़ में भी दिखीं
तेलुगु फिल्मों के अलावा सिमरत कौर ने पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में भी अपनी पहचान बनाई। वह हिम्मत संधू के गाने ‘बुर्ज खलीफा’, ‘लारा लप्पा’, जीजी सिंह के ‘लोफर’, और मीका सिंह के ‘तेरे बिन जिंदगी’ जैसे लोकप्रिय म्यूजिक वीडियोज़ में नजर आ चुकी हैं।

‘गदर 2’ से मिली बॉलीवुड में पहचान
2023 में रिलीज़ हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गदर 2’ में सिमरत ने मुस्कान की भूमिका निभाई थी — उत्कर्ष शर्मा की पत्नी और सनी देओल की बहू। इस भूमिका ने उन्हें बॉलीवुड में पहचान दिलाई। इसके बाद उन्होंने नाना पाटेकर स्टारर फिल्म ‘वनवास’ में अभिनय किया, जिसमें राजपाल यादव, खुशबू सुंदर, और अश्विनी कालसेकर भी नजर आए।

अब ‘द बंगाल फाइल्स’ से बनी सुर्खियों का केंद्र
अब सिमरत कौर ‘द बंगाल फाइल्स’ के जरिए एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं। इस फिल्म में वह भारती बनर्जी के किरदार में नजर आ रही हैं और दर्शकों का दिल जीत रही हैं। फिल्म में उनके साथ अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती और पल्लवी जोशी जैसे दिग्गज कलाकार भी हैं।

साफ है कि सिमरत कौर की अभिनय यात्रा अभी शुरू हुई है, लेकिन उनकी प्रतिभा और स्क्रीन प्रेजेंस उन्हें भविष्य में एक बड़ा नाम बना सकती है।

इसे भी पढ़ें : बिग बॉस 19′ ने पहले ही हफ्ते में मचाया धमाल, TRP और डिजिटल व्यूअरशिप में तोड़े सारे रिकॉर्ड

इन ख़बरों को भी अवश्य पढ़े :

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

1 thought on “‘द बंगाल फाइल्स’ से चर्चा में आईं सिमरत कौर: जानिए कौन हैं ये उभरती हुई अभिनेत्री”

Leave a Reply