Breaking News

देवरिया में सड़क हादसे में छात्र की मौत: तेज रफ्तार पिकअप ने मारी टक्कर, चालक फरार

Published on: October 31, 2025
student-dies-in-road-accident-in-deoria

देवरिया। जिले के गौरीबाजार थाना क्षेत्र के खरोह गांव में शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में 17 वर्षीय छात्र किशन साहनी की मौत हो गई। किशन को पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, किशन साहनी (पुत्र राजेश साहनी) खरोह चौराहे से कुछ दूरी आगे सड़क किनारे पैदल जा रहा था। तभी तेज रफ्तार पिकअप ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। हादसे की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि किशन सड़क पर गिरते ही अचेत हो गया।

स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे देवरिया मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। किशन इंटरमीडिएट का छात्र था और रोज़ाना की तरह किसी जरूरी काम से बाहर निकला था।

घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। गांव में मातम का माहौल है। ग्रामीणों ने बताया कि दुर्घटनास्थल की सड़क संकरी है और वाहनों की तेज रफ्तार के कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं। उन्होंने प्रशासन से स्पीड ब्रेकर और चेतावनी संकेत लगाने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाएं रोकी जा सकें।

सूचना पर पहुंची गौरीबाजार पुलिस ने पिकअप वाहन को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

देवरिया में बड़ा हादसा टला: गेहूं बीज से लदा ट्रक पलटा, चालक-परिचालक सुरक्षित

इन ख़बरों को भी अवश्य पढ़े :

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Read Also

Tantriks duped him of Rs 4 lakh by pretending to have treasure

लालच में फंसा युवक: तांत्रिकों ने घर में खजाना होने का झांसा देकर 4 लाख रुपये ठगे, लोटे में मिला नकली खजाना

major-accident-averted-in-deoria-truck-loaded-with-wheat-seeds-overturned

देवरिया में बड़ा हादसा टला: गेहूं बीज से लदा ट्रक पलटा, चालक-परिचालक सुरक्षित

major-revelation-in-jaunpur-gang-smuggling-ganja

UP: जौनपुर में बड़ा खुलासा, ओडिशा से गांजा तस्करी करने वाला गिरोह पकड़ा गया, 1.01 करोड़ का माल बरामद

Horrific road accident in Deoria Dead body of a youth was scattered on the road

देवरिया में भीषण सड़क हादसा: रातभर सड़क पर बिखरा रहा युवक का शव, सुबह दिखा भयावह मंजर

11th-class-student-dies-of-cardiac-arrest-in-deoria

देवरिया में 11वीं के छात्र की हृदयगति रुकने से मौत: बाइक से लौटते समय अचानक हुई तबीयत खराब, दोस्तों ने पहुंचाया अस्पताल

a-young-woman-committed-suicide-by-hanging-herself-in-varia

वरिया में युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या: कमरे का दरवाजा न खुलने पर हुआ खुलासा, पुलिस जांच में जुटी

Leave a Reply