लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत एंटी नारकोटिक्स टीम को बड़ी सफलता मिली है। ओडिशा से यूपी के विभिन्न जिलों में मादक पदार्थों की सप्लाई करने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया गया है।
टीम ने जौनपुर जिले के कुकुडीपुर दरवेशपुर मोड़ के पास से गिरोह के सरगना सहित सात तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से एक करोड़ एक लाख रुपये मूल्य का गांजा बरामद किया गया है।
इंस्पेक्टर सुरेंद्र नाथ सिंह ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों की पहचान —
- श्याम देशवाल (अलीगढ़), 
- योगेश (अलीगढ़), 
- हरेंद्र कुमार (पारसौली, मथुरा), 
- आदर्श चौधरी (अलीगढ़), 
- ऋषि पाल (अलीगढ़), 
- ब्रज लाल (अलीगढ़), 
 सहित एक अन्य के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, यह गिरोह ओडिशा से सस्ते दामों में गांजा खरीदकर चार पहिया वाहनों के जरिए यूपी के अलग-अलग जिलों में सप्लाई करता था।
टीम ने बताया कि गिरोह से जुड़े और सदस्यों की तलाश की जा रही है। इस कार्रवाई को अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) के निर्देशन में अंजाम दिया गया।
जांच एजेंसियां अब यह भी पता लगाने में जुटी हैं कि इस नेटवर्क के तार अन्य राज्यों से तो नहीं जुड़े हैं।
































































































































































































































































































































































































































