जागृत भारत, वाराणसी: लखनऊ के बाद अब वाराणसी में भी ‘I Love…’ पोस्टरबाजी ने जोर पकड़ लिया है। शहर के अंबेडकर चौक पर लगे नए पोस्टर में लिखा गया है – “I Love Yogi Adityanath Ji & U.P. Police”। इस पोस्टर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ यूपी पुलिस की भी सराहना की गई है।
यह पोस्टर भाजयुमो काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष इंद्र भूषण सिंह की ओर से लगाया गया है। उन्होंने इसमें बरेली में हुए प्रदर्शनों पर की गई पुलिस कार्रवाई के लिए धन्यवाद दिया है। साथ ही पोस्टर में 2027 के विधानसभा चुनाव को लेकर संदेश भी दिया गया है। इसमें लिखा है – “योगी जी, आप 2027 की करो तैयारी… हैट्रिक हम लगाएंगे।” यह संदेश फिलहाल शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।
गौरतलब है कि हाल ही में लखनऊ में भी इसी तरह के पोस्टर लगाए गए थे। शनिवार को भाजपा युवा मोर्चा लखनऊ के महासचिव अमित त्रिपाठी ने शहर के समता मूलक चौराहा और राजभवन चौराहे पर पोस्टर लगवाए थे, जिन पर लिखा था – “I Love Shri Yogi Adityanath Ji, I Love Bulldozer।”


























































































































































































































































































































































































































