Breaking News

ग्राम पंचायत मेंदीपट्टी में छठ महापर्व शुरू, पटना की सुप्रसिद्ध गायिका मनीषा श्रीवास्तव देंगी भक्तिमय प्रस्तुति

Published on: October 27, 2025
deoria-meendipatti-chhath-mahaparva-patna-singer-manisha-shrivastav

जागृत भारत | देवरिया(Deoria) : जनपद के पथरदेवा क्षेत्र की ग्राम पंचायत मेंदीपट्टी में सूर्य उपासना का महापर्व छठ धूमधाम से शुरू हो गया है। पर्व की शुरुआत शनिवार, 25 अक्टूबर को नहाय-खाय की परंपरा के साथ हुई। इस चार दिवसीय महापर्व के अंतर्गत व्रती महिलाएं रविवार को खरना करेंगी, जबकि मुख्य अनुष्ठान 27 अक्टूबर को संध्या अर्घ्य और 28 अक्टूबर को प्रातः अर्घ्य अर्पित करने के साथ संपन्न होगा।


 

मंदिर परिसर में सुरक्षा और व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम

छठ महापर्व के लिए श्री नर्मदेश्वर महादेव मंदिर परिसर को भव्य रूप से सजाया गया है। मंदिर अध्यक्ष सुरेंद्र लाल श्रीवास्तव के नेतृत्व में छठ घाटों पर विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं। महिलाओं के लिए अर्घ्य स्थल पर सफाई, प्रकाश व्यवस्था और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इसके अतिरिक्त, अर्घ्य स्थल पर स्वच्छ वातावरण और प्रसाद वितरण की भी विशेष व्यवस्था की गई है। 28 अक्टूबर को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद व्रती महिलाओं के लिए मंदिर प्रांगण में जलपान की भी व्यवस्था की जाएगी।


 

पटना की गायिका मनीषा श्रीवास्तव देंगी प्रस्तुति

इस अवसर को और अधिक भक्तिमय बनाने के लिए 28 अक्टूबर की शाम 7 बजे से पटना की सुप्रसिद्ध गायिका मनीषा श्रीवास्तव द्वारा भक्तिमय कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। उनके आगमन से पूरे क्षेत्र के लोगों में उत्साह का माहौल है। कार्यक्रम के दौरान छठ मइया के भजन और लोक गीतों से पूरा वातावरण गूंज उठेगा, जिससे श्रद्धालु संगीत और भक्ति के रंग में सराबोर होंगे।


 

पर्व का महत्व और संस्कृति का प्रचार-प्रसार

मंदिर अध्यक्ष सुरेंद्र लाल श्रीवास्तव ने छठ पर्व के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह पर्व सूर्य देव की उपासना का त्योहार है, जो मानव जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि माताएं और बहनें अपने परिवार के मंगल की कामना के लिए यह पर्व पूरी श्रद्धा से करती हैं। श्रीवास्तव ने आगे कहा कि छठ पर्व अब बिहार और उत्तर प्रदेश से आगे बढ़कर पूरे भारतवर्ष में उत्साहपूर्वक मनाया जा रहा है, जो हमारी संस्कृति और आस्था की विरासत को जीवंत रखता है और नई पीढ़ी को धर्म तथा परंपरा से जोड़ता है।

देवरिया: गैंगस्टर रमाशंकर निषाद की 49 लाख से अधिक की संपत्ति कुर्क, ढोल-नगाड़ों से की गई मुनादी

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Read Also

deoria-railway-track-dead-body-boundary-dispute-train-stopped

सीमा विवाद में उलझी पुलिस, 3 घंटे तक रेलवे ट्रैक पर पड़ा रहा शव; देवरिया में बाधित रहा रेल संचालन

deoria-cold-wave-weather-impact-roadways-bus-news

देवरिया में शीतलहर का प्रकोप, जनजीवन अस्त-व्यस्त; यातायात और रोडवेज पर पड़ा असर

up-cm-yogi-strict-action-fake-travel-agents-cheating-people

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सख्त निर्देश : विदेश भेजने के नाम पर ठगी बर्दाश्त नहीं, फर्जी ट्रैवल एजेंटों पर सख्त कार्रवाई करें

up-scam-homeopathic-medicine-purchase-15-times-costlier-gem-tender

यूपी में होमियोपैथी दवाओं की खरीद में घोटाला : 15 गुना महंगी खरीदी गईं होम्योपैथिक दवाएं, जेम टेंडर ने खोली सरकारी खरीद की परतें

bulandshahr-father-dies-after-dropping-daughter-school-video-viral

बुलंदशहर : स्कूल गेट पर थम गई पिता की सांसें: मासूम बेटी को छोड़ते ही जमीन पर गिरा शख्स, वीडियो देख भर आएंगी आंखें

jp-nadda-yogi-sir-meeting-2027-up-bjp

2027 की जीत का अलर्ट: जेपी नड्डा का साफ संदेश—SIR में झोंको ताकत, सीएम योगी बोले सारा काम छोड़ जुटें कार्यकर्ता

Leave a Reply