Breaking News

हत्याकांड: पुलिस पूछताछ में गार्ड की बातों से खुला अंतिम मुलाकात का रहस्य

Published on: October 29, 2025
deoria-medical-college-murder-guard-confession-investigation

जागृत भारत | देवरिया(Deoria): महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज की पानी की टंकी में महाराष्ट्र के अशोक गावंडे () का शव मिलने के सनसनीखेज मामले में पुलिस अब हत्यारों के बहुत करीब पहुंच गई है। पुलिस ने मेडिकल कॉलेज के कर्मचारियों और गार्डों से गहन पूछताछ की, जिसमें कई अहम और निर्णायक जानकारी पुलिस के हाथ लगी है।

जांच में सामने आए तथ्यों का मिलान हो जाने के बाद, पुलिस ने इसे और प्रमाणित करने के लिए मेडिकल कॉलेज के कर्मचारियों और गार्डों के से अधिक मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लगा दिया है। सूत्रों के अनुसार, संदेह के घेरे में आए एक गार्ड ने पहले तो पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन अपनी ही बातों में उलझकर उसने अशोक गावंडे से अंतिम बार हुई मुलाकात से जुड़ा रहस्य खोल दिया, जिससे पुलिस की जांच को बड़ी दिशा मिली है।


लापता होने से शव मिलने तक का घटनाक्रम

  • लापता: महाराष्ट्र के रहने वाले अशोक गावंडे इलाज के लिए सितंबर को महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में भर्ती हुए थे। वह अचानक सर्जिकल वार्ड से रात में लापता हो गए थे।
  • शव बरामदगी: छह अक्टूबर को उनका शव मेडिकल कॉलेज परिसर स्थित पानी की टंकी में मिला था।
  • पहचान: मोर्चरी हाउस में मृतक की पत्नी अनीता उर्फ तनु और साले प्रफुल्ल (गोरखपुर निवासी) ने शव की पहचान की थी।
  • केस दर्ज: साले की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू की थी।

जांच में तेज़ी और सफाईकर्मियों का विरोध

  • पुलिस का दावा: पुलिस का दावा है कि वह जल्द ही इस वारदात का पर्दाफाश कर देगी, हालांकि जिस मुख्य बिंदु पर जांच चल रही है, उसे गोपनीय रखा जा रहा है।
  • जांच में तेजी: पूछताछ के लिए कोतवाली बुलाए जाने पर चार दिन पहले सफाईकर्मियों ने विरोध किया था, लेकिन पुलिस ने विरोध के बावजूद अपनी जांच में कोई नरमी नहीं बरती है।
  • स्वाट टीम की सक्रियता: पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है। मंगलवार को भी स्वाट टीम मेडिकल कॉलेज परिसर में जांच के लिए मौजूद थी, और मेडिकल कॉलेज प्रशासन से लगातार सहयोग मांगा जा रहा है।

यूपी के 31 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट: उत्तर प्रदेश में आंधी-बारिश का अलर्ट, लखनऊ में ठंड बढ़ी

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Reply