जागृत भारत। बिहार के भोजपुर जिले में भाजपा के पूर्व सांसद और बाहुबली नेता बृजभूषण शरण सिंह के हेलिकॉप्टर की गुरुवार शाम इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। भारी बारिश और तेज हवाओं के बीच हेलिकॉप्टर हवा में डगमगाने लगा, जिसके बाद पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए खेत में हेलिकॉप्टर उतार दिया। गनीमत रही कि सभी लोग सुरक्षित हैं।
यह घटना छोटकी सासाराम और सरफाफर गांव के बीच की है। बताया जा रहा है कि बृजभूषण शरण सिंह NDA प्रत्याशी और जदयू उम्मीदवार राधा चरण साह के समर्थन में भोजपुर के वीर कुंवर सिंह मैदान में जनसभा करने पहुंचे थे। जनसभा खत्म कर वे रोहतास के दिनारा विधानसभा क्षेत्र के लिए रवाना हुए थे, तभी मौसम अचानक खराब हो गया।
₹3 लाख के लिए रिश्तों का कत्ल! भाई ने बहन की गला दबाकर हत्या की, लाश बोरे में भरकर 70 KM तक बाइक से घूमता रहा; नीलम हत्याकांड की पूरी कहानी
100 फीट की ऊंचाई पर डगमगाया हेलिकॉप्टर
उड़ान भरने के करीब दो मिनट बाद तेज हवा और मूसलाधार बारिश के कारण हेलिकॉप्टर का संतुलन बिगड़ गया। दृश्यता बेहद कम होने पर पायलट ने खेत में ही इमरजेंसी लैंडिंग करा दी। हेलिकॉप्टर के उतरते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी मच गई, लेकिन सभी सुरक्षित निकले।
फसल को नुकसान, किसान ने मांगा मुआवजा
जिस खेत में हेलिकॉप्टर उतरा, उसके मालिक ने अपनी फसल खराब होने की शिकायत की। इस पर बृजभूषण शरण सिंह ने मौके पर ही आश्वासन दिया कि किसान को उचित मुआवजा दिया जाएगा।
बृजभूषण बोले – “पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा”
खेत में सुरक्षित लैंडिंग के बाद बृजभूषण शरण सिंह ने एक वीडियो जारी कर कहा —
“दिनारा विधानसभा की जनसभा के लिए रवाना होते समय अचानक मौसम बिगड़ गया। पायलट ने समझदारी दिखाते हुए खेत में हेलिकॉप्टर उतारा। किसी प्रकार की कोई दुर्घटना नहीं हुई। हम सब सुरक्षित हैं और अब गाड़ी से पटना जा रहे हैं। अफवाहों पर ध्यान न दें।”
मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। सुरक्षा की दृष्टि से क्षेत्र में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। टेक्निकल टीम ने हेलिकॉप्टर की जांच शुरू कर दी है।
जनसभा में राहुल गांधी और विपक्ष पर साधा निशाना
इमरजेंसी लैंडिंग से पहले बृजभूषण शरण सिंह ने भोजपुर में NDA उम्मीदवार राधा चरण साह के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा —
“पाकिस्तान में राहुल गांधी लोकप्रिय नेता हैं, क्योंकि वे भारत की सेना और मोदी सरकार पर सवाल उठाते हैं।”
उन्होंने आगे कहा कि तेजस्वी यादव और राहुल गांधी एक ही नाव पर सवार हैं, और “उस नाव का डूबना तय है।”
जनसभा के दौरान मंच पर पूर्व विधायक सुनील पांडेय, बिस्कोमान अध्यक्ष विशाल सिंह समेत कई NDA नेता मौजूद रहे।


























































































































































































































































































































































































































