Breaking News

देवरिया में सड़क हादसे में छात्र की मौत: तेज रफ्तार पिकअप ने मारी टक्कर, चालक फरार

Published on: October 31, 2025
student-dies-in-road-accident-in-deoria

देवरिया। जिले के गौरीबाजार थाना क्षेत्र के खरोह गांव में शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में 17 वर्षीय छात्र किशन साहनी की मौत हो गई। किशन को पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, किशन साहनी (पुत्र राजेश साहनी) खरोह चौराहे से कुछ दूरी आगे सड़क किनारे पैदल जा रहा था। तभी तेज रफ्तार पिकअप ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। हादसे की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि किशन सड़क पर गिरते ही अचेत हो गया।

स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे देवरिया मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। किशन इंटरमीडिएट का छात्र था और रोज़ाना की तरह किसी जरूरी काम से बाहर निकला था।

घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। गांव में मातम का माहौल है। ग्रामीणों ने बताया कि दुर्घटनास्थल की सड़क संकरी है और वाहनों की तेज रफ्तार के कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं। उन्होंने प्रशासन से स्पीड ब्रेकर और चेतावनी संकेत लगाने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाएं रोकी जा सकें।

सूचना पर पहुंची गौरीबाजार पुलिस ने पिकअप वाहन को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

देवरिया में बड़ा हादसा टला: गेहूं बीज से लदा ट्रक पलटा, चालक-परिचालक सुरक्षित

इन ख़बरों को भी अवश्य पढ़े :

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Read Also

changes-in-the-jurisdiction-of-inspectors-and-sub-inspectors-of-several-police-stations

देवरिया में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: कई थानों के निरीक्षक और उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव

deoria-ssbl-bhatwalia-chowk-72-street-lights-approved

देवरिया में बड़ा फैसला: ओवरब्रिज से भटवलिया चौराहे तक अब दूधिया रोशनी, लगेगीं 72 नई स्ट्रीट लाइट

deoria-bjp-district-president-election-68-nominations

देवरिया BJP जिलाध्यक्ष पद के लिए रिकॉर्ड तोड़ नामांकन! 68 दावेदारों ने ठोकी ताल, जानें कौन-कौन दौड़ में शामिल

major-police-action-in-deoria-5-smugglers-arrested

देवरिया में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 83 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार, दो लग्जरी कारें जब्त

deoria-district-tops-igrs-complaint-redressal-ranking

सुशासन में बड़ी उपलब्धि! IGRS पर शिकायतों के निस्तारण में देवरिया जिले को प्रदेश में मिला ‘पहला स्थान’

azam-khan-dungarpur-basti-case-fine-witness-statement

आजम खान केस: ‘डूंगरपुर बस्ती’ मामले में कोर्ट में जमा हुआ ₹1000 का हर्जाना, पूर्व विवेचक की दोबारा गवाही पूरी

1 thought on “देवरिया में सड़क हादसे में छात्र की मौत: तेज रफ्तार पिकअप ने मारी टक्कर, चालक फरार”

Leave a Reply