Breaking News

देवरिया में भीषण सड़क हादसा: रातभर सड़क पर बिखरा रहा युवक का शव, सुबह दिखा भयावह मंजर

Published on: October 31, 2025
Horrific road accident in Deoria Dead body of a youth was scattered on the road

देवरिया। जिले के देवरिया-कसया मार्ग पर गुरुवार देर रात एक अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा खनुआ नाला के पास हुआ। टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक का शरीर बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया और शव के टुकड़े सड़क पर बिखर गए।

सबसे हैरान करने वाली बात यह रही कि पूरी रात शव सड़क पर ही पड़ा रहा, जबकि सैकड़ों वाहन उसी रास्ते से गुजरते रहे। किसी ने भी रुककर पुलिस को सूचना देने की जरूरत नहीं समझी। शुक्रवार सुबह स्थानीय लोगों ने सड़क पर बिखरे अवशेष देखे, तब जाकर उन्होंने सदर कोतवाली पुलिस को खबर दी।

मौके पर पहुंची पुलिस को बेहद भयावह दृश्य देखने को मिला। शव का कोई हिस्सा सही सलामत नहीं था। तेज रफ्तार वाहनों के पहियों से शव के टुकड़े करीब 200 मीटर तक सड़क पर फैल गए थे।

सदर कोतवाली पुलिस ने तत्काल सड़क पर यातायात रोककर शव के अवशेषों को एकत्र करने का काम शुरू किया। पुलिस और सफाईकर्मी बेलचा, झाड़ू और पॉलिथीन की मदद से सावधानीपूर्वक शव के टुकड़े इकट्ठा करते रहे।

स्थानीय निवासी रामबचन यादव ने बताया कि वे सुबह टहलने निकले थे। पहले उन्होंने सड़क पर पड़े टुकड़ों को जानवर का मांस समझा, लेकिन पास जाकर देखा तो वह इंसान का शव था।

फिलहाल पुलिस ने शव के टुकड़े कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए हैं। घटना के बाद इलाके में सन्नाटा और दहशत का माहौल है।

देवरिया में 11वीं के छात्र की हृदयगति रुकने से मौत: बाइक से लौटते समय अचानक हुई तबीयत खराब, दोस्तों ने पहुंचाया अस्पताल

इन ख़बरों को भी अवश्य पढ़े :

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Read Also

changes-in-the-jurisdiction-of-inspectors-and-sub-inspectors-of-several-police-stations

देवरिया में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: कई थानों के निरीक्षक और उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव

deoria-ssbl-bhatwalia-chowk-72-street-lights-approved

देवरिया में बड़ा फैसला: ओवरब्रिज से भटवलिया चौराहे तक अब दूधिया रोशनी, लगेगीं 72 नई स्ट्रीट लाइट

deoria-bjp-district-president-election-68-nominations

देवरिया BJP जिलाध्यक्ष पद के लिए रिकॉर्ड तोड़ नामांकन! 68 दावेदारों ने ठोकी ताल, जानें कौन-कौन दौड़ में शामिल

major-police-action-in-deoria-5-smugglers-arrested

देवरिया में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 83 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार, दो लग्जरी कारें जब्त

deoria-district-tops-igrs-complaint-redressal-ranking

सुशासन में बड़ी उपलब्धि! IGRS पर शिकायतों के निस्तारण में देवरिया जिले को प्रदेश में मिला ‘पहला स्थान’

azam-khan-dungarpur-basti-case-fine-witness-statement

आजम खान केस: ‘डूंगरपुर बस्ती’ मामले में कोर्ट में जमा हुआ ₹1000 का हर्जाना, पूर्व विवेचक की दोबारा गवाही पूरी

2 thoughts on “देवरिया में भीषण सड़क हादसा: रातभर सड़क पर बिखरा रहा युवक का शव, सुबह दिखा भयावह मंजर”

Leave a Reply