गोरखपुर के पिपराइच क्षेत्र में एक प्रेमी युगल की मौत के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि दोनों ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दी। जीआरपी ने मौके पर पहुँचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस परिजनों से बातचीत कर कारणों की जांच कर रही है।
पुलिस के अनुसार, मृत युवक की पहचान वार्ड नंबर 11 निवासी विश्वकर्मा कुमार (21) के रूप में हुई, जो हैदराबाद में काम करता था और दिवाली पर घर आया था। वहीं, मृत युवती लगभग 18 वर्ष की थी और कस्बे की एक कपड़ा दुकान में काम करती थी। दोनों के बीच काफी समय से बातचीत होने की जानकारी परिजनों ने दी।
सोमवार देर शाम दोनों स्टेशन पर साथ मौजूद थे। इसी दौरान हुई घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। परिजनों को खबर दी गई तो दोनों परिवारों में कोहराम मच गया। युवक की मां को बार-बार बेहोशी आने की जानकारी मिली है।
पिपराइच थाना प्रभारी का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और परिवार व परिचितों से मिली जानकारी के आधार पर ही आगे की कार्रवाई होगी। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।
































































































































































































































































































































































































































