Breaking News

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्यों को देश से भगाने में मदद करने वाला आरोपी गिरफ्तार, NIA ने दायर की चार्जशीट

Published on: October 8, 2025
nia-chargesheet-lawrence-bishnoi-gang-fake-documents-case

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने सोमवार (6 अक्टूबर 2025) को एक और आरोपी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है, जिस पर फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल कर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्यों को देश से फरार कराने में मदद करने का आरोप है।

यह मामला लॉरेंस बिश्नोई गैंग और प्रतिबंधित आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के बीच रची गई एक आतंकी साजिश से जुड़ा है, जिसका उद्देश्य भारत में आतंक फैलाना था।

एनआईए ने शनिवार (4 अक्टूबर 2025) को दिल्ली की पटियाला हाउस स्थित एनआईए विशेष अदालत में दाखिल अपनी पांचवीं चार्जशीट में आरोपी राहुल सरकार को नामजद किया है। एजेंसी के अनुसार, राहुल सरकार ने गैंग के सदस्यों को आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने में मदद की।

“मतदाता सूची में पारदर्शिता रखें, हटाए गए नामों की जानकारी सार्वजनिक करें”: सुप्रीम कोर्ट की चुनाव आयोग को फटकार

एनआईए की ओर से जारी बयान के मुताबिक,

“राहुल सरकार इस मामले में अब तक चार्जशीट किए गए 22वें आरोपी हैं। इनमें से 18 आरोपी, जिनमें सरकार भी शामिल हैं, गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जबकि चार अब भी फरार हैं।”

जांच में खुलासा हुआ है कि राहुल सरकार ने गैंग के सदस्यों के लिए फर्जी पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी, बैंक पासबुक आदि तैयार कराए, जिनका इस्तेमाल गैंग के अन्य सदस्यों — जिनमें आरोपी सचिन बिश्नोई भी शामिल है — को पासपोर्ट हासिल करने और देश से फरार होने में किया गया।

एनआईए ने बताया कि इन फर्जी दस्तावेजों की मदद से आरोपी देश से बाहर भागकर अपनी आतंकी गतिविधियां जारी रखना चाहते थे।

यह मामला मूल रूप से दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा 4 अगस्त 2022 को दर्ज किया गया था। इसके बाद 26 अगस्त 2022 को एनआईए ने जांच अपने हाथ में ली और तब से एजेंसी इस आतंकी-गैंगस्टर गठजोड़ की जांच जारी रखे हुए है।

एनआईए का कहना है कि वह इस साजिश के अन्य पहलुओं की जांच जारी रखे हुए है ताकि इस नेटवर्क से जुड़े सभी आरोपियों तक पहुंच बनाई जा सके।

“रायबरेली की घटना संविधान, दलितों और मानवता के खिलाफ अपराध है”: मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी का संयुक्त बयान

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Read Also

deoria-cow-smuggling-accident-two-youth-death-arrest

देवरिया: पुलिस ने दो गो-तस्करों को दबोचा, पशु लदी गाड़ी की टक्कर से दो युवकों की गई थी जान

deoria-cold-wave-weather-impact-roadways-bus-news

देवरिया में शीतलहर का प्रकोप, जनजीवन अस्त-व्यस्त; यातायात और रोडवेज पर पड़ा असर

up-cm-yogi-strict-action-fake-travel-agents-cheating-people

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सख्त निर्देश : विदेश भेजने के नाम पर ठगी बर्दाश्त नहीं, फर्जी ट्रैवल एजेंटों पर सख्त कार्रवाई करें

up-scam-homeopathic-medicine-purchase-15-times-costlier-gem-tender

यूपी में होमियोपैथी दवाओं की खरीद में घोटाला : 15 गुना महंगी खरीदी गईं होम्योपैथिक दवाएं, जेम टेंडर ने खोली सरकारी खरीद की परतें

bulandshahr-father-dies-after-dropping-daughter-school-video-viral

बुलंदशहर : स्कूल गेट पर थम गई पिता की सांसें: मासूम बेटी को छोड़ते ही जमीन पर गिरा शख्स, वीडियो देख भर आएंगी आंखें

jp-nadda-yogi-sir-meeting-2027-up-bjp

2027 की जीत का अलर्ट: जेपी नड्डा का साफ संदेश—SIR में झोंको ताकत, सीएम योगी बोले सारा काम छोड़ जुटें कार्यकर्ता

Leave a Reply