Breaking News

पाकिस्तान ने अमेरिका को दी नई पेशकश: अरब सागर में बंदरगाह बनाने का प्रस्ताव, बलूचिस्तान में अमेरिकी निवेश की तैयारी

Published on: October 4, 2025
pakistan-makes-new-offer-to-america

पाकिस्तान एक बार फिर अमेरिका को खुश करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहा है। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर के करीबी सहयोगियों ने अमेरिका को अरब सागर में एक रणनीतिक बंदरगाह बनाने और संचालित करने की बड़ी पेशकश की है।

पासनी में बंदरगाह निर्माण का प्रस्ताव

फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के सेना प्रमुख के सलाहकारों ने अमेरिकी अधिकारियों को बलूचिस्तान के पासनी शहर में एक बंदरगाह विकसित करने और उसके संचालन का प्रस्ताव दिया है। यह योजना अमेरिकी निवेशकों को पाकिस्तान के दुर्लभ खनिज संसाधनों तक सीधी पहुंच प्रदान कर सकती है।

पासनी, ग्वादर जिले में स्थित एक महत्वपूर्ण समुद्री शहर है, जिसकी सीमा अफगानिस्तान और ईरान से लगती है। प्रस्ताव में बंदरगाह के साथ-साथ एक टर्मिनल निर्माण और खनिज परिवहन मार्ग की भी बात कही गई है।

रेल गलियारे के लिए अमेरिकी फंडिंग की मांग

रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि पाकिस्तान ने अमेरिका से रेल कॉरिडोर के विकास के लिए फंडिंग की मांग की है, जिससे पश्चिमी पाकिस्तान के खनिज-समृद्ध इलाकों को जोड़ा जा सके।

यह प्रस्ताव सितंबर में व्हाइट हाउस में हुई बैठक के बाद सामने आया है, जहां पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की थी।

हालांकि, पाकिस्तान ने यह स्पष्ट किया है कि इस बंदरगाह का सैन्य उपयोग नहीं किया जाएगा, बल्कि इसका उद्देश्य केवल अमेरिकी निवेश और खनिज व्यापार को बढ़ावा देना है।

रणनीतिक महत्व और चर्चाओं का दौर

विशेषज्ञों का मानना है कि अरब सागर में यह प्रस्ताव चीन के ग्वादर पोर्ट प्रोजेक्ट के संतुलन के तौर पर देखा जा सकता है। ऐसे में पाकिस्तान की यह पेशकश क्षेत्रीय राजनीति में नए भू-राजनीतिक समीकरण खड़े कर सकती है।


इसे भी पढ़े : पाकिस्तान को सेना प्रमुख की चेतावनी: ‘अगली बार संयम नहीं दिखाएगा भारत’

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Read Also

tejas-fighter-jet-crash-dubai-airshow-pilot-death-report

दुबई एयर शो में तेजस फाइटर जेट का बड़ा हादसा: प्रदर्शन उड़ान के दौरान तेजस फाइटर जेट क्रैश, पायलट की मौत

Sri Lankan captains Charith Asalanka and Asitha Fernando fell ill after dinner at Shaheen

शाहीन अफरीदी के घर डिनर के बाद श्रीलंकाई कप्तान चरिथ असलंका व असिथा फर्नांडो बीमार, तुरंत स्वदेश रवाना – ट्राई सीरीज से बाहर

india-us-lpg-deal-2026-energy-security

टैरिफ विवाद के बीच भारत-अमेरिका की पहली बड़ी डील: अब जरूरत की 10% LPG गैस US से खरीदेगा भारत, एनर्जी सिक्योरिटी होगी और मजबूत

madina-bus-accident-umrah-pilgrims-40-indians-feared-dead

मदीना के पास भीषण सड़क हादसा: उमराह तीर्थयात्रियों से भरी बस में आग, 40 से अधिक भारतीयों की मौत की आशंका

apple-is-preparing-for-a-reshuffle-tim-cook-may-step-down-as-ceo

“Apple की कमान बदलने की तैयारी! Tim Cook छोड़ सकते हैं CEO का पद, नए बॉस का नाम चर्चाओं में”

Zohran Mamdani becomes New York City's youngest and first Muslim mayor

Zohran Mamdani बने न्यूयॉर्क सिटी के सबसे युवा और पहले मुस्लिम मेयर

Leave a Reply