Breaking News

सीजेआई भूषण गवई की मां कमला गवई ने ठुकराया आरएसएस शताब्दी समारोह का न्योता, बोलीं– ‘मैं अंबेडकरवादी विचारधारा ही रखूंगी

Published on: October 2, 2025
cji-gavai-mother-kamala-gavai-declines-rss-centenary-invite

अमरावती (महाराष्ट्र)। भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) भूषण गवई की मां और वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता कमला गवई (84 वर्ष) ने बुधवार (1 अक्टूबर 2025) को खुला पत्र जारी कर यह स्पष्ट किया कि वह 5 अक्टूबर को अमरावती में होने वाले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के शताब्दी समारोह में शामिल नहीं होंगी।

आमंत्रण और विवाद

कमला गवई को इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था। लेकिन उन्होंने कहा कि जैसे ही यह खबर सामने आई, उन्हें और उनके दिवंगत पति दादासाहेब गवई (पूर्व राज्यपाल आर. एस. गवई) को लेकर आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गए। इस विवाद और उन पर लगाए जा रहे आरोपों से आहत होकर उन्होंने समारोह में शामिल न होने का निर्णय लिया।

अंबेडकरवादी विचारधारा पर अडिग

अपने पत्र में कमला गवई ने लिखा—
“हमने हमेशा डॉ. भीमराव अंबेडकर की विचारधारा को अपनाया है। दादासाहेब गवई ने पूरी जिंदगी अंबेडकर आंदोलन को समर्पित की थी। उन्होंने कई बार उन मंचों पर भी हिस्सा लिया, जहां वैचारिक मतभेद थे, और वहां से वंचित वर्गों के मुद्दे उठाए।”

उन्होंने यह भी कहा कि उनके पति ने आरएसएस के कार्यक्रमों में भी भाग लिया था, लेकिन कभी उसकी हिंदुत्व विचारधारा को स्वीकार नहीं किया।

मंच पर जातीं तो क्या कहतीं?

कमला गवई ने पत्र में लिखा—
“अगर मैं 5 अक्टूबर को मंच पर जाती, तो अंबेडकरवादी विचारधारा ही रखती। अलग विचारधारा के मंच पर जाकर भी अपनी बात कहना जरूरी है, लेकिन इसके लिए साहस चाहिए।”

स्वास्थ्य और मन की पीड़ा

कमला गवई ने कहा कि इस कार्यक्रम से जुड़े विवाद के चलते उन पर और उनके परिवार पर तरह-तरह के आरोप लगाए गए, जिससे वे गहरी पीड़ा महसूस कर रही हैं। उन्होंने कहा—
“सिर्फ एक कार्यक्रम को लेकर हमारे जीवनभर के योगदान पर सवाल उठाए जा रहे हैं, यह अत्यंत दुखद है। इसलिए मैंने निर्णय लिया है कि अब इस समारोह में शामिल नहीं होऊंगी।”

उन्होंने अपने पत्र में यह भी उल्लेख किया कि इस समय वह अस्वस्थ हैं और इलाज चल रहा है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Read Also

deoria-cow-smuggling-accident-two-youth-death-arrest

देवरिया: पुलिस ने दो गो-तस्करों को दबोचा, पशु लदी गाड़ी की टक्कर से दो युवकों की गई थी जान

deoria-cold-wave-weather-impact-roadways-bus-news

देवरिया में शीतलहर का प्रकोप, जनजीवन अस्त-व्यस्त; यातायात और रोडवेज पर पड़ा असर

up-cm-yogi-strict-action-fake-travel-agents-cheating-people

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सख्त निर्देश : विदेश भेजने के नाम पर ठगी बर्दाश्त नहीं, फर्जी ट्रैवल एजेंटों पर सख्त कार्रवाई करें

up-scam-homeopathic-medicine-purchase-15-times-costlier-gem-tender

यूपी में होमियोपैथी दवाओं की खरीद में घोटाला : 15 गुना महंगी खरीदी गईं होम्योपैथिक दवाएं, जेम टेंडर ने खोली सरकारी खरीद की परतें

bulandshahr-father-dies-after-dropping-daughter-school-video-viral

बुलंदशहर : स्कूल गेट पर थम गई पिता की सांसें: मासूम बेटी को छोड़ते ही जमीन पर गिरा शख्स, वीडियो देख भर आएंगी आंखें

jp-nadda-yogi-sir-meeting-2027-up-bjp

2027 की जीत का अलर्ट: जेपी नड्डा का साफ संदेश—SIR में झोंको ताकत, सीएम योगी बोले सारा काम छोड़ जुटें कार्यकर्ता

Leave a Reply