Breaking News

यूपी मौसम : पूरा प्रदेश ठंड और कोहरे की चपेट में, इन 20 जिलों के लिए जारी हुआ रेड अलर्ट; सर्दी बढ़ाएगी मुश्किलें

Published on: December 18, 2025
up-weather-cold-wave-fog-red-alert-20-districts

जागृत भारत | लखनऊ(Lucknow): उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे की दोहरी मार शुरू हो गई है। प्रदेश के अधिकांश जिलों में तापमान में तेज गिरावट दर्ज की गई है, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। मौसम विभाग ने 20 से अधिक जिलों में अत्यधिक घने कोहरे का रेड अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही इन इलाकों में शीत दिवस (Cold Day) की भी चेतावनी दी गई है।

20 दिसंबर तक बना रहेगा ऐसा ही मौसम

मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में यह स्थिति 20 दिसंबर तक लगभग इसी तरह बनी रह सकती है। घना कोहरा, ठंडी पछुआ हवाएं और दिन के तापमान में गिरावट के चलते लोगों को सर्दी से फिलहाल राहत मिलने की संभावना नहीं है।

कई जिलों में दृश्यता शून्य, यातायात प्रभावित

बुधवार को लखनऊ, बरेली, गोरखपुर, कुशीनगर और कानपुर समेत कई जिलों में घने कोहरे के कारण दृश्यता लगभग शून्य दर्ज की गई। वहीं बहराइच, हरदोई और शाहजहांपुर जैसे जिलों में दृश्यता सिर्फ 30 मीटर तक सिमट गई, जिससे सड़क और रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ।

तापमान में भारी गिरावट, दिन में भी बढ़ी ठिठुरन

प्रदेश के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान में 5 से 6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई, जबकि कुछ स्थानों पर तापमान 8 से 10 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया। दिन के समय भी ठंड इतनी ज्यादा रही कि लोगों को अलाव और गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ा

ठंडी पछुआ हवाओं ने बढ़ाई गलन

प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में घने कोहरे के साथ चुभती हुई ठंडी पछुआ हवाएं चलीं। दिन के पारे में आई भारी गिरावट के कारण गलन और ठिठुरन बढ़ गई। आम जनजीवन के साथ-साथ बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों को विशेष परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

मौसम वैज्ञानिक ने बताई ठंड और कोहरे की वजह

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पश्चिम भारत और मध्य भारत के ऊपर बने प्रति-चक्रवात (एंटी-साइक्लोन) और ऊपरी हवा के प्रभाव के चलते उत्तर प्रदेश के कई जिलों में घना कोहरा छाया हुआ है। उन्होंने बताया कि निचले वायुमंडल में व्युत्क्रम परत (Temperature Inversion) बनने से दिन के अधिकांश समय दृश्यता बेहद कम बनी हुई है और यही स्थिति आगामी दिनों तक बनी रह सकती है।

इन 20 जिलों में जारी हुआ अत्यधिक घने कोहरे का रेड अलर्ट

मौसम विभाग ने जिन जिलों में अत्यधिक घने कोहरे और शीत दिवस की चेतावनी जारी की है, उनमें शामिल हैं—

गोरखपुर, देवरिया, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत और शाहजहांपुर।

इन जिलों में लोगों को विशेष सतर्कता बरतने, अनावश्यक यात्रा से बचने और ठंड से बचाव के उपाय अपनाने की सलाह दी गई है।

देवरिया के नमन तिवारी का आईपीएल 2026 में चयन, लखनऊ सुपर जायंट्स ने 1 करोड़ में खरीदा

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Read Also

up-scam-homeopathic-medicine-purchase-15-times-costlier-gem-tender

यूपी में होमियोपैथी दवाओं की खरीद में घोटाला : 15 गुना महंगी खरीदी गईं होम्योपैथिक दवाएं, जेम टेंडर ने खोली सरकारी खरीद की परतें

bulandshahr-father-dies-after-dropping-daughter-school-video-viral

बुलंदशहर : स्कूल गेट पर थम गई पिता की सांसें: मासूम बेटी को छोड़ते ही जमीन पर गिरा शख्स, वीडियो देख भर आएंगी आंखें

jp-nadda-yogi-sir-meeting-2027-up-bjp

2027 की जीत का अलर्ट: जेपी नड्डा का साफ संदेश—SIR में झोंको ताकत, सीएम योगी बोले सारा काम छोड़ जुटें कार्यकर्ता

up-madrasa-board-online-form-date-extended-26-december

यूपी मदरसा बोर्ड का बड़ा फैसला ऑनलाइन फॉर्म भरने की तारीख 26 दिसंबर तक बढ़ी छात्रों को मिली राहत

akhilesh-yadav-cough-syrup-case-bulldozer-demand

लखनऊ: कफ सिरप मामले पर अखिलेश यादव का सरकार पर तीखा हमला, बोले— ‘कोडीन भैया’ पर चले बुलडोजर

deoria-stray-dog-attack-200-injured-20-days

देवरिया में आवारा कुत्तों का आतंक: 20 दिनों में 200 से अधिक लोग घायल, दहशत का माहौल

Leave a Reply