जागृत भारत | लखनऊ(Lucknow): प्रदेश में ड्राइविंग लाइसेंस (DL) बनवाने की प्रक्रिया 1 दिसंबर से बदलने जा रही है। आधार कार्ड में पिता के नाम की अनिवार्यता के कारण पिछले दिनों प्रक्रिया प्रभावित हो रही थी, लेकिन अब नई व्यवस्था लागू की जाएगी।
नई एजेंसी को मिला डीएल बनाने का जिम्मा
ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़े सभी कार्य अब नई निजी एजेंसी को सौंप दिए गए हैं। कंपनी ने हार्डवेयर इंस्टॉलेशन के साथ अन्य तैयारियाँ पूरी कर ली हैं। सोमवार से डीएल बनाने का काम पूरी तरह नई एजेंसी के कर्मचारी संभालेंगे और पूरे सिस्टम की टेस्टिंग भी की जाएगी।
तीन कंपनियों को बांटी गई जिम्मेदारियाँ
अब तक यह जिम्मेदारी स्मार्ट चिप के पास थी, जिसके लगभग 300 कर्मचारी काम देखते थे। लेकिन नई व्यवस्था में कार्य को तीन एजेंसियों में विभाजित किया गया है—
लखनऊ में सिल्वर टच कार्य संभालेगी
फोकाम नेट और
रोजमार्टा को अन्य जिलों की जिम्मेदारी दी गई है
हार्डवेयर इंस्टॉलेशन के चलते रुका था डीएल अप्रूवल
पिछले सप्ताह डीएल से जुड़े हार्डवेयर इंस्टॉलेशन के कारण तीन से चार दिनों तक डीएल अप्रूवल बंद रहा। इससे आवेदकों को असुविधा का सामना करना पड़ा। हालांकि अब सोमवार से पूरी प्रक्रिया पटरी पर आने की उम्मीद है।
सिल्वर टच के कर्मचारी संभालेंगे पूरा काम
नई एजेंसी सिल्वर टच के कर्मचारी डीएल बनाने और अपडेट करने के काम में पूरी तत्परता से लगेंगे। विभाग को उम्मीद है कि इससे प्रक्रिया पहले से तेज और प्रभावी होगी।
कर्मचारियों का बड़े स्तर पर ट्रांसफर
एजेंसियों के पुनर्गठन के कारण कर्मचारियों का व्यापक स्तर पर स्थानांतरण किया गया है।
लखनऊ आरटीओ में आसपास के जिलों के कर्मचारियों को तैनात किया जाएगा।
वहीं यहाँ तैनात कर्मचारी अन्य जिलों में भेजे जाएँगे।
ये कर्मचारी लगभग एक दशक से अपने-अपने जिलों में कार्यरत थे, ऐसे में यह बदलाव काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
उत्तर प्रदेश परिवहन निगम में संविदा चालकों की भर्ती आज से शुरू, न्यूनतम योग्यता, वेतन और लाभ जानें
➤ You May Also Like





































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































