Breaking News

इटावा: कुल्हाड़ी से लिखी ‘खूनी कहानी’ नशे में धुत युवक ने चचेरी बहन की कुल्हाड़ी से की हत्या, इलाके में मचा हड़कंप

Published on: November 21, 2025
etawah-youth-killed-cousin-with-axe-muraitha-murder-case

जागृत भारत | इटावा (Etawa): जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। इकदिल थाना क्षेत्र के मुरैथा गांव में एक युवक ने नशे की हालत में अपनी चचेरी बहन पर कुल्हाड़ी से हमला कर उसकी हत्या कर दी। हादसे के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।

जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक नशे में अपने चाचा के घर पहुंचा और हाथ में कुल्हाड़ी लिए हुए भीतर घुसने लगा। जब उसकी चाची ने रोकने की कोशिश की, तो उसने उन्हें धक्का देकर भीतर घुस गया और पल्लवी नाम की किशोरी पर कुल्हाड़ी से कई वार कर दिए। गंभीर चोटों के कारण पल्लवी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना से मां और बहन चीखने-चिल्लाने लगीं, तभी आरोपी मौके से फरार हो गया।

चीख-पुकार सुनकर गांव के लोग वहां पहुंचे तो उन्होंने पल्लवी को खून से लथपथ हालत में मृत पाया। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस ने आरोपी रीलू (24) की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन किया है और उसकी तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है।

बाराबंकी: शादी की सभी रस्में पूरी हुईं, दूल्हे ने दुल्हन के साथ डांस किया, लेकिन विदाई से पहले दुल्हन गायब

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Reply