Breaking News

देवरिया: भैंस को बचाने में महिला की जलकर मौत, झोपड़ी में लगी आग ने ली जान

Published on: November 1, 2025
woman-burns-to-death-while-trying-to-save-buffalo

देवरिया। तरकुलवा थाना क्षेत्र के सुंदर पट्टी गांव के बेलही टोला में शनिवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। 50 वर्षीय प्रभावती देवी, पत्नी राजेंद्र कुशवाहा, अपनी भैंस को झोपड़ी में लगी आग से बचाने की कोशिश करते हुए खुद लपटों की चपेट में आ गईं। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि झोपड़ी में बंधी भैंस भी जलकर मर गई।

सुबह करीब 8 बजे घर के सामने स्थित टिन-शेड झोपड़ी में अचानक विद्युत शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरी झोपड़ी को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें उठती देख प्रभावती देवी भैंस को बचाने के लिए झोपड़ी की ओर दौड़ीं। भैंस को खोलने के प्रयास में घबराई भैंस ने उन्हें धक्का दे दिया, जिससे वह जलती हुई झोपड़ी के भीतर गिर गईं और बाहर नहीं निकल पाईं।

ग्रामीणों ने बमुश्किल एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक प्रभावती देवी और भैंस दोनों की जलकर मौत हो चुकी थी।

सूचना पर तरकुलवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। राजस्व विभाग की टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर नुकसान का आकलन किया और रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी।

ग्राम प्रधान बृज नारायण यादव ने बताया कि विद्युत शॉर्ट सर्किट से लगी आग में महिला, भैंस और झोपड़ी में रखा सारा सामान जल गया। अनुमानित नुकसान लगभग 4.30 लाख रुपये बताया गया है।

गांव में घटना के बाद मातम का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता और मुआवजा देने की मांग की है।

देवरिया में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: कई थानों के निरीक्षक और उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव

इन ख़बरों को भी अवश्य पढ़े :

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Read Also

changes-in-the-jurisdiction-of-inspectors-and-sub-inspectors-of-several-police-stations

देवरिया में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: कई थानों के निरीक्षक और उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव

deoria-ssbl-bhatwalia-chowk-72-street-lights-approved

देवरिया में बड़ा फैसला: ओवरब्रिज से भटवलिया चौराहे तक अब दूधिया रोशनी, लगेगीं 72 नई स्ट्रीट लाइट

deoria-bjp-district-president-election-68-nominations

देवरिया BJP जिलाध्यक्ष पद के लिए रिकॉर्ड तोड़ नामांकन! 68 दावेदारों ने ठोकी ताल, जानें कौन-कौन दौड़ में शामिल

major-police-action-in-deoria-5-smugglers-arrested

देवरिया में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 83 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार, दो लग्जरी कारें जब्त

deoria-district-tops-igrs-complaint-redressal-ranking

सुशासन में बड़ी उपलब्धि! IGRS पर शिकायतों के निस्तारण में देवरिया जिले को प्रदेश में मिला ‘पहला स्थान’

azam-khan-dungarpur-basti-case-fine-witness-statement

आजम खान केस: ‘डूंगरपुर बस्ती’ मामले में कोर्ट में जमा हुआ ₹1000 का हर्जाना, पूर्व विवेचक की दोबारा गवाही पूरी

Leave a Reply