देवरिया। तरकुलवा थाना क्षेत्र के सुंदर पट्टी गांव के बेलही टोला में शनिवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। 50 वर्षीय प्रभावती देवी, पत्नी राजेंद्र कुशवाहा, अपनी भैंस को झोपड़ी में लगी आग से बचाने की कोशिश करते हुए खुद लपटों की चपेट में आ गईं। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि झोपड़ी में बंधी भैंस भी जलकर मर गई।
सुबह करीब 8 बजे घर के सामने स्थित टिन-शेड झोपड़ी में अचानक विद्युत शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरी झोपड़ी को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें उठती देख प्रभावती देवी भैंस को बचाने के लिए झोपड़ी की ओर दौड़ीं। भैंस को खोलने के प्रयास में घबराई भैंस ने उन्हें धक्का दे दिया, जिससे वह जलती हुई झोपड़ी के भीतर गिर गईं और बाहर नहीं निकल पाईं।
ग्रामीणों ने बमुश्किल एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक प्रभावती देवी और भैंस दोनों की जलकर मौत हो चुकी थी।
सूचना पर तरकुलवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। राजस्व विभाग की टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर नुकसान का आकलन किया और रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी।
ग्राम प्रधान बृज नारायण यादव ने बताया कि विद्युत शॉर्ट सर्किट से लगी आग में महिला, भैंस और झोपड़ी में रखा सारा सामान जल गया। अनुमानित नुकसान लगभग 4.30 लाख रुपये बताया गया है।
गांव में घटना के बाद मातम का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता और मुआवजा देने की मांग की है।

























































































































































































































































































































































































