देवरिया। श्रीरामपुर पुलिस को शुक्रवार को बड़ी सफलता मिली, जब पुलिस टीम ने दो लग्जरी वाहनों से 83 पेटी (717.12 लीटर) अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की और पांच तस्करों को गिरफ्तार किया। यह शराब बिहार में तस्करी के लिए ले जाई जा रही थी।
थाना प्रभारी डॉ. महेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि लग्जरी वाहनों में अवैध शराब बिहार की ओर भेजी जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस ने प्रतापपुर स्थित इंडियन पेट्रोल पंप के पास घेराबंदी की और दो वाहनों — मारुति ब्रेजा और हुंडई क्रेटा — को रोक लिया।
तलाशी में वाहनों से ‘ऑफिसर च्वाइस’ ब्रांड की 83 पेटी शराब बरामद हुई। पुलिस ने मौके से पांच तस्करों — विकास कुमार यादव, रवि कुमार, प्रदुम्न सिंह, संदीप कुमार यादव और धर्मवीर कुमार सिंह — को गिरफ्तार किया। सभी आरोपी बिहार और बलिया जिले के रहने वाले हैं।
पुलिस ने मौके से दो फर्जी नंबर प्लेट, पांच मोबाइल फोन और दो लग्जरी वाहन भी जब्त किए। अधिकारियों के मुताबिक, बरामद शराब की कीमत लगभग 5 लाख रुपये और वाहनों की कीमत करीब 20 लाख रुपये आंकी गई है।
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी देवरिया-बलिया मार्ग के जरिए बिहार में अवैध शराब की आपूर्ति करते थे। सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।













































































































































































































































































































































































































