Breaking News

भोजपुरी अभिनेता और सांसद रवि किशन को मिली जान से मारने की धमकी, बिहार के युवक ने दी धमकी — कहा, “गोली मार दूंगा”

Published on: November 1, 2025
Bhojpuri actor and MP Ravi Kishan received a death threat

गोरखपुर। भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन शुक्ला को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी देने वाले व्यक्ति ने खुद को बिहार के आरा जिले के जवनियां गांव का अजय कुमार यादव बताया। फोन पर उसने भोजपुरी गायक खेसारी लाल यादव और राम मंदिर का जिक्र करते हुए सांसद को गोली मारने की धमकी दी।

धमकी भरे फोन पर उस समय सांसद के निजी सचिव शिवम द्विवेदी ने कॉल रिसीव किया। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने कॉलर से कहा कि सांसद ने कभी किसी जाति या समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी नहीं की है, तो वह व्यक्ति और भड़क गया। उसने कहा, “जब रवि किशन चार दिन बाद बिहार आएंगे, तो मैं गोली मार दूंगा। चाहे मुझे फांसी ही क्यों न हो जाए।”

कॉलर ने बातचीत के दौरान न सिर्फ अभद्र भाषा का प्रयोग किया, बल्कि भगवान श्रीराम और राम मंदिर को लेकर भी आपत्तिजनक टिप्पणी की। उसने दावा किया कि उसे सांसद की हर गतिविधि की जानकारी है और वह उनके पूरे शेड्यूल से वाकिफ है।


 धमकी देने वाला बोला – “मैं आरा के जवनियां गांव का हूं, रवि किशन को गोली मार दूंगा”

फोन पर हुई बातचीत में कॉलर ने कहा –

“रवि किशन यादव समाज के खिलाफ बोलता है, इसलिए मैं उसे गोली मार दूंगा। चाहे मुझे फांसी क्यों न हो जाए। मैं आरा के जवनियां गांव का अजय यादव हूं, मेरे पास उसकी पूरी कुंडली है।”

सचिव ने शांत रहते हुए बात करने की कोशिश की, लेकिन कॉलर बार-बार गालियां देता रहा और लगातार राम मंदिर निर्माण को लेकर आपत्तिजनक बातें कहता रहा।


 पुलिस में शिकायत, जांच शुरू

घटना के बाद सांसद के निजी सचिव शिवम द्विवेदी और PRO पवन दुबे ने गोरखपुर के एसएसपी कार्यालय में लिखित शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई और सांसद की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की।

एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि रामगढ़ताल थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कॉल डिटेल्स और लोकेशन ट्रैक की जा रही है, जिससे आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जा सके।


 रवि किशन और खेसारी यादव विवाद की पृष्ठभूमि

27 अक्टूबर को RJD उम्मीदवार और भोजपुरी गायक खेसारी लाल यादव ने एक इंटरव्यू में कहा था कि “राम मंदिर की जगह अस्पताल और कॉलेज बनने चाहिए थे।” इस बयान के बाद रवि किशन ने पलटवार करते हुए कहा था,

“जहां सनातन और श्रीराम के अपमान की बात आएगी, वहां मेरा सगा भाई भी हो तो मैं चुप नहीं रहूंगा। मेरे शब्द बाण से कोई नहीं बच पाएगा।”

खेसारी लाल यादव इस समय छपरा सीट से RJD उम्मीदवार हैं, जबकि रवि किशन गोरखपुर से भाजपा सांसद हैं।

आजम खान केस: ‘डूंगरपुर बस्ती’ मामले में कोर्ट में जमा हुआ ₹1000 का हर्जाना, पूर्व विवेचक की दोबारा गवाही पूरी

इन ख़बरों को भी अवश्य पढ़े :

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Read Also

deoria-ssbl-bhatwalia-chowk-72-street-lights-approved

देवरिया में बड़ा फैसला: ओवरब्रिज से भटवलिया चौराहे तक अब दूधिया रोशनी, लगेगीं 72 नई स्ट्रीट लाइट

deoria-bjp-district-president-election-68-nominations

देवरिया BJP जिलाध्यक्ष पद के लिए रिकॉर्ड तोड़ नामांकन! 68 दावेदारों ने ठोकी ताल, जानें कौन-कौन दौड़ में शामिल

deoria-district-tops-igrs-complaint-redressal-ranking

सुशासन में बड़ी उपलब्धि! IGRS पर शिकायतों के निस्तारण में देवरिया जिले को प्रदेश में मिला ‘पहला स्थान’

gst-return-filing-time-limit-3-years-restriction-november-2025

कारोबारियों के लिए GST पर बड़ी चेतावनी! नवंबर 2025 से 3 साल से पुराना रिटर्न भरने पर लगेगा ताला, तुरंत करें यह काम

babar-azam-breaks-rohit-sharma-t20i-record-most-runs-t20-international

रोहित शर्मा का बड़ा रिकॉर्ड टूटा! बाबर आजम बने T20I क्रिकेट के नए ‘किंग’, जानें अब टॉप 10 में कौन-कौन है

which-vitamin-deficiency-causes-dark-skin-glowing-skin-diet-tips

चेहरे का नेचुरल ग्लो छीन रहे हैं ये विटामिन! जानें किस कमी से आता है कालापन और चमक बढ़ाने के लिए क्या खाएं

Leave a Reply