Breaking News

रोहित शर्मा का बड़ा रिकॉर्ड टूटा! बाबर आजम बने T20I क्रिकेट के नए ‘किंग’, जानें अब टॉप 10 में कौन-कौन है

Published on: November 1, 2025
babar-azam-breaks-rohit-sharma-t20i-record-most-runs-t20-international

जागृत भारत | स्पोर्ट्स :  क्रिकेट जगत में एक नया इतिहास रचा गया है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के अनुभवी और शानदार बल्लेबाज बाबर आजम अब टी20 इंटरनेशनल (T20I) क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इस बड़ी उपलब्धि के साथ ही उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान और ‘हिटमैन’ के नाम से मशहूर रोहित शर्मा के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है।

बाबर आजम ने यह रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी 3 मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में अपने नाम किया।


1. रोहित शर्मा का रिकॉर्ड हुआ ‘स्वाहा’

रोहित शर्मा लंबे समय से T20I क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे, लेकिन अब बाबर आजम ने उन्हें पीछे छोड़ दिया है।

खिलाड़ीमैच (पारी)कुल रनऔसत
बाबर आजम (पाकिस्तान)130 (123 पारी)423439.57
रोहित शर्मा (भारत)159 (151 पारी)423132.05
  • रोहित का सफर: रोहित शर्मा ने 2007 से 2024 के बीच 159 मैच खेलते हुए 4231 रन बनाए थे।
  • बाबर का कमाल: 31 वर्षीय पाक दिग्गज बाबर आजम ने अफ्रीका के खिलाफ दूसरे T20I मुकाबले में नाबाद 11 रन बनाते हुए रोहित के 4231 रन के आंकड़े को पार कर लिया और 4234 रन पर पहुँच गए।

 

2. बाबर आजम का शानदार T20I करियर

बाबर आजम ने साल 2016 में T20I क्रिकेट में डेब्यू किया था और बहुत कम समय में उन्होंने यह बड़ा मुकाम हासिल किया है।

  • पारी की संख्या: बाबर ने अब तक पाकिस्तान के लिए 130 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 123 पारियां खेली हैं।
  • बल्लेबाजी औसत: उनका बल्लेबाजी औसत 39.57 का है, जो उन्हें इस फॉर्मेट के सबसे विश्वसनीय बल्लेबाजों में से एक बनाता है।
  • शतक और अर्धशतक: उनके नाम T20I क्रिकेट में 3 शानदार शतक और 36 अर्धशतक दर्ज हैं।
  • सर्वोच्च पारी: उनका सर्वोच्च स्कोर एक मैच में खेली गई 122 रनों की पारी है।

 

3. T20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज (खबर लिखे जाने तक)

बाबर आजम अब T20I क्रिकेट में ‘रन मशीन’ बन गए हैं, जबकि टॉप 10 लिस्ट में विराट कोहली और मार्टिन गप्टिल जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं।

रैंकखिलाड़ीदेशकुल रन (लगभग)
1बाबर आजमपाकिस्तान4234
2रोहित शर्माभारत4231
3विराट कोहलीभारत4100+
4मार्टिन गप्टिलन्यूजीलैंड3531
5पॉल स्टर्लिंगआयरलैंड3500+
6आरोन फिंचऑस्ट्रेलिया3120
7डेविड वॉर्नरऑस्ट्रेलिया3000+
8मोहम्मद हफीजपाकिस्तान2500+
9शोएब मलिकपाकिस्तान2435
10जोस बटलरइंग्लैंड2400+

नोट: T20I में रनों का आंकड़ा लगातार बदलता रहता है, लेकिन बाबर आजम अब आधिकारिक तौर पर पहले स्थान पर आ गए हैं।

चेहरे का नेचुरल ग्लो छीन रहे हैं ये विटामिन! जानें किस कमी से आता है कालापन और चमक बढ़ाने के लिए क्या खाएं

इन ख़बरों को भी अवश्य पढ़े :

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Read Also

deoria-ssbl-bhatwalia-chowk-72-street-lights-approved

देवरिया में बड़ा फैसला: ओवरब्रिज से भटवलिया चौराहे तक अब दूधिया रोशनी, लगेगीं 72 नई स्ट्रीट लाइट

deoria-bjp-district-president-election-68-nominations

देवरिया BJP जिलाध्यक्ष पद के लिए रिकॉर्ड तोड़ नामांकन! 68 दावेदारों ने ठोकी ताल, जानें कौन-कौन दौड़ में शामिल

deoria-district-tops-igrs-complaint-redressal-ranking

सुशासन में बड़ी उपलब्धि! IGRS पर शिकायतों के निस्तारण में देवरिया जिले को प्रदेश में मिला ‘पहला स्थान’

gst-return-filing-time-limit-3-years-restriction-november-2025

कारोबारियों के लिए GST पर बड़ी चेतावनी! नवंबर 2025 से 3 साल से पुराना रिटर्न भरने पर लगेगा ताला, तुरंत करें यह काम

which-vitamin-deficiency-causes-dark-skin-glowing-skin-diet-tips

चेहरे का नेचुरल ग्लो छीन रहे हैं ये विटामिन! जानें किस कमी से आता है कालापन और चमक बढ़ाने के लिए क्या खाएं

azam-khan-dungarpur-basti-case-fine-witness-statement

आजम खान केस: ‘डूंगरपुर बस्ती’ मामले में कोर्ट में जमा हुआ ₹1000 का हर्जाना, पूर्व विवेचक की दोबारा गवाही पूरी

Leave a Reply