Breaking News

देवरिया में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: कई थानों के निरीक्षक और उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव

Published on: November 1, 2025
changes-in-the-jurisdiction-of-inspectors-and-sub-inspectors-of-several-police-stations

देवरिया। पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने शुक्रवार रात जिले में व्यापक प्रशासनिक फेरबदल करते हुए कई थानों और शाखाओं में तैनात निरीक्षकों व उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्रों में बदलाव किया है। यह निर्णय पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली को और अधिक प्रभावी और पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से लिया गया है।

जारी आदेश के अनुसार, नवागत क्षेत्राधिकारी को भवन और यातायात की जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रभारी आईजीआरएस एवं फीडबैक सेल के निरीक्षक राजेश कुमार पांडे और खुखुंदू थाना में तैनात संदीप सिंह को लाइन हाजिर किया गया है।

वहीं, अपराध शाखा में कार्यरत निरीक्षक तेज जगन्नाथ सिंह को आईजीआरएस व फीडबैक सेल का प्रभारी बनाया गया है। लार थाना के कस्बा चौकी प्रभारी अश्वनी प्रधान को पदोन्नत कर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तैनात किया गया है, जबकि पुलिस लाइन के सुशील कुमार को लार थाना का नया कस्बा चौकी प्रभारी नियुक्त किया गया है।

देवरिया में बड़ा फैसला: ओवरब्रिज से भटवलिया चौराहे तक अब दूधिया रोशनी, लगेगीं 72 नई स्ट्रीट लाइट

पुलिस लाइन से कई उपनिरीक्षकों का तबादला विभिन्न थानों में किया गया है —

  • आशीष मिश्रा को खुखुंदू थाना

  • अमरीश बहादुर को एकौना थाना

  • राजवंश कुशवाहा को सुरौली थाना

  • राम अवध प्रसाद को मईल थाना

  • जयप्रकाश पांडे को भाटपाररानी थाना

  • आनंद कुमार को रामपुर कारखाना थाना

  • मनोज कुमार सिंह को बनकटा थाना

  • दिनेश राम को रुद्रपुर थाना भेजा गया है।

इसी क्रम में, विंध्याचल शुक्ला को लार का एसएसआई, अरविंद कुमार यादव को बघौचघाट का एसएसआई और महिला दरोगा ममता मिश्रा को सुरौली का एसएसआई नियुक्त किया गया है।

इसके अतिरिक्त,

  • हेड कांस्टेबल मनोज कुमार यादव को बरियारपुर थाने का हेड मोहर्रिर अपराध,

  • शमशेर यादव को मईल थाना,

  • आशीष श्रीवास्तव को चुनाव सेल,

  • महिला कांस्टेबल कविता को न्यायालय सुरक्षा,

  • अभिषेक यादव को फील्ड यूनिट,

  • और श्रवण यादव को वीआईपी सेल में तैनाती दी गई है।

एसपी ने कहा कि यह फेरबदल पुलिसिंग की गति और दक्षता बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया है, ताकि कानून-व्यवस्था और जनसुरक्षा को और मजबूत किया जा सके।

भोजपुरी अभिनेता और सांसद रवि किशन को मिली जान से मारने की धमकी, बिहार के युवक ने दी धमकी — कहा, “गोली मार दूंगा”

इन ख़बरों को भी अवश्य पढ़े :

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Reply