जागृत भारत | देवरिया(Deoria) : देवरिया के नागरिकों को जल्द ही शहर की एक महत्वपूर्ण सड़क पर रात में बेहतर रोशनी की सुविधा मिलेगी। नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि ओवरब्रिज के निकट एसएसबीएल से भटवलिया चौराहे तक सड़क को पूरी तरह रोशन किया जाएगा। इस परियोजना के तहत 72 नए स्ट्रीट लाइट पोल लगाए जाएंगे, जिससे यह क्षेत्र रात में सुरक्षित और आवागमन के लिए अधिक सुविधाजनक हो जाएगा।
1. मुख्य विकास कार्य को मिली मंजूरी
बापू भवन स्थित पंडित दीन दयाल उपाध्याय सभागार में पालिका अध्यक्ष अलका सिंह की अध्यक्षता में और अधिशासी अधिकारी संजय कुमार तिवारी की उपस्थिति में बोर्ड बैठक संपन्न हुई। जनहित से जुड़े इस महत्वपूर्ण प्रस्ताव को सर्वसम्मति से मंजूरी मिली:
- 72 नए पोल: ओवरब्रिज (SSBL) से भटवलिया चौराहे तक 72 इलेक्ट्रिक स्ट्रीट लाइट पोल लगाने पर सहमति बनी।
- व्यय भार की स्वीकृति: इन इलेक्ट्रिक स्ट्रीप के अधिष्ठापन (Installation) और उन पर आने वाले पूरे व्यय भार की स्वीकृति भी प्रदान की गई है।
यह कदम शहर में बेहतर यातायात सुरक्षा और नागरिकों के लिए आवागमन को सुगम बनाने की दिशा में उठाया गया है।
2. पालिका के राजस्व हित में दो महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित
बैठक में नगर पालिका के राजस्व (Revenue) को मजबूत करने के लिए भी दो महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर विचार किया गया और उन्हें पारित किया गया:
- गृहकर और जलकर संशोधन: नगर क्षेत्र के सभी वार्डों में शासनादेश के अनुरूप नवीन गृहकर और जलकर के वार्षिक किराए मूल्य (ARV) के गुणांक के संशोधन संबंधी प्रस्ताव पर विचार कर उसे मंजूरी दी गई।
- विज्ञापन संशोधन: नगर पालिका के राजस्व हित को ध्यान में रखते हुए विज्ञापन (Advertisement) संशोधन से संबंधित प्रस्ताव को भी सर्वसम्मति से पारित किया गया।
लिपिक मनोज कुमार ने बैठक में एजेंडा बिंदुओं को क्रमवार प्रस्तुत किया, और चर्चा के बाद पिछली बोर्ड बैठक की कार्यवाही की पुष्टि भी की गई।
3. बैठक में सभासद रहे मौजूद
बैठक में विकास कार्यों और राजस्व प्रस्तावों पर चर्चा के लिए कई सभासद उपस्थित रहे, जिनमें वन्दना देवी, पुष्पा देवी, अजय कुमार, बालेंद्र बहादुर सिंह, निर्मला, रूपा शुक्ला, संजय गुप्ता, माला देवी, माया देवी, अनिता देवी, प्रवीण यादव और अमित मिश्रा शामिल थे।

























































































































































































































































































































































































