Breaking News

लालच में फंसा युवक: तांत्रिकों ने घर में खजाना होने का झांसा देकर 4 लाख रुपये ठगे, लोटे में मिला नकली खजाना

Published on: October 31, 2025
Tantriks duped him of Rs 4 lakh by pretending to have treasure

रायबरेली। महाराजगंज थाना क्षेत्र के गोसाईं के पुरवा गांव का एक युवक ठगी का शिकार हो गया। अमेठी जिले के फुरसतगंज थाना क्षेत्र के नहर कोठी पर ढाबा चलाने वाले इस युवक को कथित तांत्रिकों और ढोंगी बाबाओं ने घर में दबे खजाने का झांसा देकर करीब चार लाख रुपये ठग लिए। बदले में उन्हें एक तांबे का लोटा, उसमें भरी मिट्टी, उर्दू में लिखे नकली सिक्के और कांच के चमकदार नकली हीरे थमा दिए गए।

लालच में फंसकर दिया लाखों का दांव

पीड़ित युवक ने बताया कि कुछ दिन पहले उसके घर दो-तीन लोग बाबा बनकर पहुंचे। उन्होंने दावा किया कि उनके पास दिव्य शक्तियां हैं और वे घर में दबे प्राचीन खजाने को निकाल सकते हैं। बाबाओं ने कहा कि जमीन के नीचे सोने-चांदी के सिक्के और कीमती रत्न दबे हैं और खजाना निकालने के लिए विशेष तांत्रिक पूजा व अनुष्ठान की जरूरत है।

युवक ने उनकी बातों पर विश्वास किया और पहले 50 हजार रुपये दिए। इसके बाद बाबाओं ने खजाना निकालने के लिए और पैसे मांगते हुए चरणबद्ध तरीके से कुल चार लाख रुपये वसूल लिए।

देवरिया में सड़क हादसे में छात्र की मौत: तेज रफ्तार पिकअप ने मारी टक्कर, चालक फरार

नकली खजाना थमाकर फरार

पूजा-अनुष्ठान पूरा होने के बाद बाबाओं ने युवक को एक तांबे का लोटा सौंपा, जिसमें मिट्टी, चमकदार पत्थर (नकली हीरे) और उर्दू में लिखे नकली सिक्के रखे थे। उन्होंने कहा कि यह खजाने का पहला हिस्सा है और बाकी धन कुछ दिनों में मिलेगा। इसके बाद वे मौके से फरार हो गए। जब युवक ने लोटे की जांच की, तो उसे पता चला कि सब कुछ नकली है।

पुलिस में दर्ज हुई शिकायत

ठगी का शिकार युवक नकली लोटा, मिट्टी, नकली सिक्के और कांच के टुकड़े लेकर रायबरेली एसपी कार्यालय पहुंचा और वरिष्ठ अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए महाराजगंज थाना में ठगी की शिकायत दर्ज कर ली है और बाबाओं की तलाश शुरू कर दी है।

UP: जौनपुर में बड़ा खुलासा, ओडिशा से गांजा तस्करी करने वाला गिरोह पकड़ा गया, 1.01 करोड़ का माल बरामद

इन ख़बरों को भी अवश्य पढ़े :

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Read Also

Leave a Reply