Breaking News

देवरिया में बड़ा हादसा टला: गेहूं बीज से लदा ट्रक पलटा, चालक-परिचालक सुरक्षित

Published on: October 31, 2025
major-accident-averted-in-deoria-truck-loaded-with-wheat-seeds-overturned

देवरिया। भाटपाररानी थाना क्षेत्र के चनुकी-सोहगरा मार्ग पर शुक्रवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। दिस्तौली पुल के पास गेहूं के बीज से लदा ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। राहत की बात यह रही कि ट्रक चालक और परिचालक दोनों सुरक्षित बच गए।

जानकारी के अनुसार, ट्रक देवरिया स्थित मां वैष्णवी खाद बीज भंडार से करीब 80 बोरी गेहूं बीज लेकर महुजा की ओर जा रहा था। जैसे ही वाहन दिस्तौली पुल के समीप पहुंचा, सड़क किनारे अधूरा मिट्टी कार्य और असमान सतह के कारण ट्रक फिसलकर पलट गया।

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि पुल का निर्माण महीनों पहले पूरा हो गया था, लेकिन दोनों ओर एप्रोच रोड और मिट्टी भराई का कार्य अभी तक अधूरा है। इस वजह से सड़क पर लगातार कीचड़ और गड्ढे बने रहते हैं, जिससे हादसों का खतरा बना रहता है।

दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने ट्रक चालक को सुरक्षित बाहर निकाला। गनीमत रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई। बाद में स्थानीय लोगों और प्रशासन की मदद से ट्रक को किनारे हटाया गया।

ग्रामीणों ने घटना के लिए ठेकेदार और स्थानीय प्रशासन की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद सड़क की मरम्मत नहीं कराई गई। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही पुल के दोनों ओर का कार्य पूरा नहीं हुआ तो वे विरोध प्रदर्शन करेंगे।

सूचना मिलने पर प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और निरीक्षण किया। अधिकारियों ने बताया कि मिट्टी कार्य और सड़क समतलीकरण जल्द शुरू कराया जाएगा, ताकि मार्ग को फिर से सुचारू बनाया जा सके।

UP: जौनपुर में बड़ा खुलासा, ओडिशा से गांजा तस्करी करने वाला गिरोह पकड़ा गया, 1.01 करोड़ का माल बरामद

इन ख़बरों को भी अवश्य पढ़े :

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Read Also

Tantriks duped him of Rs 4 lakh by pretending to have treasure

लालच में फंसा युवक: तांत्रिकों ने घर में खजाना होने का झांसा देकर 4 लाख रुपये ठगे, लोटे में मिला नकली खजाना

student-dies-in-road-accident-in-deoria

देवरिया में सड़क हादसे में छात्र की मौत: तेज रफ्तार पिकअप ने मारी टक्कर, चालक फरार

major-revelation-in-jaunpur-gang-smuggling-ganja

UP: जौनपुर में बड़ा खुलासा, ओडिशा से गांजा तस्करी करने वाला गिरोह पकड़ा गया, 1.01 करोड़ का माल बरामद

Horrific road accident in Deoria Dead body of a youth was scattered on the road

देवरिया में भीषण सड़क हादसा: रातभर सड़क पर बिखरा रहा युवक का शव, सुबह दिखा भयावह मंजर

11th-class-student-dies-of-cardiac-arrest-in-deoria

देवरिया में 11वीं के छात्र की हृदयगति रुकने से मौत: बाइक से लौटते समय अचानक हुई तबीयत खराब, दोस्तों ने पहुंचाया अस्पताल

a-young-woman-committed-suicide-by-hanging-herself-in-varia

वरिया में युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या: कमरे का दरवाजा न खुलने पर हुआ खुलासा, पुलिस जांच में जुटी

Leave a Reply