Breaking News

वरिया में युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या: कमरे का दरवाजा न खुलने पर हुआ खुलासा, पुलिस जांच में जुटी

Published on: October 31, 2025
a-young-woman-committed-suicide-by-hanging-herself-in-varia

जागृत भारत। देवरिया(Deoria): शहर के साकेत नगर मोहल्ले में गुरुवार देर रात एक 25 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची सदर कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

मृतका की पहचान सुहानी यादव (25) पुत्री देवनाथ यादव, निवासी मझवलिया गांव, थाना खुखुंदू के रूप में हुई है। सुहानी पिछले कुछ समय से साकेत नगर स्थित एक मकान में किराए पर रह रही थी। वह पढ़ाई के साथ-साथ एक निजी संस्थान में काम भी करती थी।

कमरा बंद मिलने पर हुआ शक
स्थानीय लोगों के मुताबिक, गुरुवार देर रात तक जब सुहानी के कमरे का दरवाजा नहीं खुला, तो मकान मालिक को संदेह हुआ। कई बार आवाज देने के बाद भी कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर दरवाजा तोड़ा गया। अंदर का दृश्य देखकर सभी हैरान रह गए — सुहानी फंदे से लटकी मिली। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।

पुलिस जांच में जुटी
सूचना मिलते ही सदर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया और सबूत जुटाए। पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

बेटी की शादी का कार्ड देकर लौट रहे पिता को काल ने घेरा! पूर्व BDC सदस्य की बेकाबू कार से टक्कर में मौके पर मौत, बेटा गंभीर घायल

इन ख़बरों को भी अवश्य पढ़े :

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Reply