देवरिया। मईल थानाक्षेत्र में रविवार देर शाम एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां 15 वर्षीय किशोरी ने परिजनों की फटकार से दुखी होकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतका की पहचान वृजेश यादव की पुत्री शिवांगी यादव (15) के रूप में हुई है। बताया जाता है कि शनिवार को पढ़ाई और घर के काम को लेकर परिवारवालों ने उसे डांट दिया था। इससे वह मानसिक रूप से आहत हो गई थी।
ग्राम पंचायत मेंदीपट्टी में छठ महापर्व शुरू, पटना की सुप्रसिद्ध गायिका मनीषा श्रीवास्तव देंगी भक्तिमय प्रस्तुति
डांट के बाद शिवांगी अपने कमरे में चली गई और अंदर से कुंडी लगा ली। काफी देर तक आवाज देने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों को चिंता हुई। दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो किशोरी दुपट्टे के सहारे फांसी के फंदे से लटकी मिली।
घायल अवस्था में उसे स्थानीय डॉक्टर के पास ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना पाकर मईल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पड़ताल शुरू की। थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कारण स्पष्ट हो सकेगा।
घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है और परिवारजन बदहवास हैं।

































































































































































































































































































































































































































1 thought on “देवरिया: परिजनों की डांट से आहत किशोरी ने फांसी लगाकर दी जान, गांव में शोक”