Breaking News

यूपी में पुलिसकर्मियों की छुट्टियां 28 अक्टूबर तक रद्द, डीजीपी का आदेश — छठ पर्व तक नहीं मिलेगी छुट्टी

Published on: October 16, 2025
up-police-leaves-cancelled-till-october-28-dgp-order-for-festival-security

मुख्य बिंदु (Highlights)

  • यूपी डीजीपी ने 16 से 28 अक्तूबर तक सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां की निरस्त
  • त्योहारों के मद्देनज़र प्रदेशभर में सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर सख्त निर्देश
  • फैसला दिवाली और छठ पूजा के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए लिया गया है।
  • थानों, चौकियों और यातायात व्यवस्था पर अतिरिक्त फोर्स की तैनाती
  • अधिकारियों को फील्ड में रहकर कानून-व्यवस्था पर नजर रखने के निर्देश

 

उत्तर प्रदेश में त्योहारों के मौसम को देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने बड़ा निर्णय लिया है। डीजीपी ने पूरे राज्य के सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां 16 अक्तूबर से 28 अक्तूबर तक रद्द कर दी हैं। यह आदेश छठ पर्व तक प्रभावी रहेगा।

डीजीपी मुख्यालय से जारी सर्कुलर के अनुसार, इस अवधि में कोई भी पुलिसकर्मी अवकाश पर नहीं जा सकेगा। यह फैसला दिवाली और छठ पूजा के दौरान राज्य में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए लिया गया है।

जावेद हबीब और बेटा दिल्ली से गायब! अब मुंबई में तलाश, पाँच करोड़ की ठगी के 32 केस में बढ़ी टेंशन

आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि सभी जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) और पुलिस अधीक्षक (एसपी) फील्ड में मौजूद रहेंगे और सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी करेंगे। थानों, चौकियों, रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों और बाजारों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा।

डीजीपी ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि संवेदनशील स्थानों और धार्मिक आयोजनों के दौरान विशेष चौकसी बरती जाए। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर भी तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए गए हैं।

त्योहारों के समय प्रदेश में लाखों लोगों की आवाजाही और भीड़ को देखते हुए यह आदेश सुरक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

इन ख़बरों को भी अवश्य पढ़े :

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

1 thought on “यूपी में पुलिसकर्मियों की छुट्टियां 28 अक्टूबर तक रद्द, डीजीपी का आदेश — छठ पर्व तक नहीं मिलेगी छुट्टी”

Leave a Reply