जागृत भारत, बहराइच: जिले के कैसरगंज थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक चाचा ने अपने दोस्त के साथ मिलकर 20 वर्षीय भतीजी पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए।
जानकारी के मुताबिक, घायल युवती पूनम हाल ही में अपने ससुराल से मायके आई थी। शनिवार को वह घर के बाहर बैठी हुई थी, तभी उसका चाचा देवकी अपने साथी राम मिलन के साथ वहां पहुंचा और धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में गंभीर रूप से घायल पूनम को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।
पूनम की चीख सुनकर परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक दोनों हमलावर भाग निकले। पीड़िता के पिता नंदकिशोर ने पुलिस को दी तहरीर में पुरानी रंजिश को हमले की वजह बताया और चाचा देवकी व उसके साथी राम मिलन को जिम्मेदार ठहराया।
कैसरगंज थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।
































































































































































































































































































































































































































