जागृत भारत, देवरिया। जिले के भागलपुर थाना क्षेत्र में बिजली कनेक्शन को लेकर हुए विवाद ने बड़ा रूप ले लिया। यहां तैनात पीएसी जवानों ने ग्रामीणों पर लाठियां बरसा दीं। अचानक हुए हमले से भगदड़ मच गई। कई ग्रामीण घायल हो गए। घटना 24 सितंबर को हुई थी, लेकिन इसका वीडियो गुरुवार को सामने आते ही हड़कंप मच गया।
मिली जानकारी के अनुसार, भागलपुर पंचायत भवन पर रामलीला का आयोजन चल रहा था और बिजली व्यवस्था देखने के लिए लाइनमैन तैनात था। इसी बीच गांव के एक व्यक्ति के घर बिजली खराब हो गई। जब वह लाइनमैन से फाल्ट ठीक करने की बात कर रहा था, तभी वहां मौजूद एक बिना वर्दी का पीएसी जवान बहस में उलझ गया। कहासुनी बढ़ते ही जवान ने अपने साथियों को बुला लिया और ग्रामीणों पर डंडों से हमला कर दिया।
इसे भी पढ़ें:
पीएसी जवानों की पिटाई से महिलाएं और बच्चे दहशत में आ गए। कई ग्रामीण चोटिल हो गए और जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। इस बीच किसी ग्रामीण ने पूरी घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सूचना मिलते ही मईल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह स्थिति को संभाला। ग्रामीणों का आरोप है कि उनकी कोई गलती नहीं थी, फिर भी पीएसी जवानों ने मारपीट की। उन्होंने दोषी जवानों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
सीओ बरहज अंशुमन श्रीवास्तव ने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है। प्रभारी निरीक्षक से विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है। जांच पूरी होने पर संबंधित जवानों पर कार्रवाई की जाएगी।
बताया जा रहा है कि सरयू नदी पर दुर्गा प्रतिमा विसर्जन की सुरक्षा के लिए गोरखपुर से पीएसी (एसडीआरएफ) की टुकड़ी भागलपुर भेजी गई थी। ये जवान पंचायत भवन में ठहरे हुए थे। घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत और तनाव का माहौल है।



























































































































































































































































































































































































































