Breaking News

देवरिया धर्मांतरण मामले में फरार आरोपी तरन्नुम ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में दाखिल की याचिका

Published on: September 27, 2025
Tarannum, the absconding accused in the Deoria

जागृत भारत। देवरिया के बहुचर्चित धर्मांतरण मामले में फरार चल रही आरोपी तरन्नुम ने इलाहाबाद हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उसने अपने खिलाफ दर्ज मुकदमा रद्द कराने के लिए याचिका दायर की है। शुक्रवार को डबल बेंच में सुनवाई होना था, लेकिन लंच के बाद सूचीबद्ध होने के बावजूद सुनवाई नहीं हो सकी। अब अगली तारीख 8 अक्टूबर तय की गई है।

मामले का ब्यौरा

देवरिया सदर कोतवाली क्षेत्र के राघव नगर मोहल्ले स्थित ईजी मार्ट में काम करने वाली महिला कर्मचारी ने आरोप लगाया कि उस पर धर्मांतरण का दबाव डाला गया। इस मामले में पुलिस ने उस्मान गनी, उसकी पत्नी तरन्नुम और उसके साले गौहर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। आरोप है कि तीनों ने न सिर्फ धर्मांतरण कराना चाहा, बल्कि पीड़िता से दुष्कर्म का प्रयास भी किया। साथ ही आईटी एक्ट की धाराओं में भी मामला दर्ज किया गया।

15 सितंबर को पुलिस ने मुख्य आरोपी उस्मान गनी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गौहर भी जेल में बंद है, लेकिन तरन्नुम फरार थी और पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी।

हाईकोर्ट में याचिका

पुलिस की पकड़ से बचते हुए तरन्नुम चुपचाप लखनऊ होते हुए प्रयागराज पहुंच गई। यहाँ उसने हाईकोर्ट में अपने खिलाफ दर्ज मुकदमे को रद्द करने की याचिका दायर कर दी। इस खुलासे के बाद जिले की पुलिस और खुफिया एजेंसियों की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो गए हैं। स्थानीय लोग और विपक्षी दल पूछ रहे हैं कि जब पुलिस दबिशें डालने का दावा कर रही थी, तो आरोपी इतनी दूर तक पहुंचकर अदालत कैसे पहुँची।

सुनवाई टली, अगली तारीख 8 अक्टूबर

हाईकोर्ट की डबल बेंच में शुक्रवार को केस सूचीबद्ध था। लंच के बाद सुनवाई तय थी, लेकिन तकनीकी कारणों से मामला नहीं सुना जा सका। अब 8 अक्टूबर को अगली सुनवाई होगी। अदालत तब तय करेगी कि तरन्नुम की याचिका पर क्या कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस-खुफिया कार्यप्रणाली पर सवाल

तरन्नुम के हाईकोर्ट पहुंचने से पुलिस की कार्यप्रणाली पर कई सवाल उठ रहे हैं। पुलिस अब तक दावा करती रही कि आरोपी फरार है और उसकी तलाश जारी है। लेकिन आरोपी का कोर्ट पहुंचकर याचिका दाखिल करना इन दावों को कमजोर करता है। सूत्रों के अनुसार, पुलिस अब सुनवाई की तारीख पर कोर्ट परिसर में उसकी मौजूदगी के दौरान गिरफ्तारी की रणनीति बना सकती है।


इसे भी पढ़ें: देवरिया में फर्जी अस्पताल का भंडाफोड़: स्वास्थ्य विभाग ने लक्ष्मण मल्टीकेयर हॉस्पिटल सील किया

इन ख़बरों को भी अवश्य पढ़े :

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Read Also

Brijbhushan Singh's helicopter lost balance mid-air

बृजभूषण सिंह के हेलिकॉप्टर ने हवा में गवांई बैलेंस: पायलट ने खेत में कराई इमरजेंसी लैंडिंग, बोले – हम सब सुरक्षित हैं

a-young-woman-committed-suicide-by-hanging-herself-in-varia

वरिया में युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या: कमरे का दरवाजा न खुलने पर हुआ खुलासा, पुलिस जांच में जुटी

bdc-rishiraj-pandey-death-road-accident-beti-ki-shaadi

बेटी की शादी का कार्ड देकर लौट रहे पिता को काल ने घेरा! पूर्व BDC सदस्य की बेकाबू कार से टक्कर में मौके पर मौत, बेटा गंभीर घायल

baughauchghat-masoom-yauon-shoshan-ashanka-case-filed

बघौचघाट: ईंट भट्टे पर सो रही 3 साल की मासूम अचानक गायब, गंभीर हालत में मिली बच्ची; यौन शोषण की आशंका पर केस दर्ज

upsssc-assistant-store-keeper-result-cut-off-declared

UPSSSC असिस्टेंट स्टोर कीपर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी! 200 पदों के लिए श्रेणीवार कट-ऑफ घोषित, इस डायरेक्ट लिंक से तुरंत करें चेक

gorakhpur-bhai-ne-bahan-ko-mara-teen-lakh-vivad

₹3 लाख के लिए रिश्तों का कत्ल! भाई ने बहन की गला दबाकर हत्या की, लाश बोरे में भरकर 70 KM तक बाइक से घूमता रहा; नीलम हत्याकांड की पूरी कहानी

Leave a Reply