Breaking News

संभल में सबसे बड़ी इनकम टैक्स रेड: 70 गाड़ियों के साथ 100 से ज्यादा अफसरों का मीट कारोबारियों पर धावा

Published on: October 14, 2025
sambhal-income-tax-raid-on-meat-traders-70-vehicles-operation

🔴 मुख्य बिंदु (Highlights)

  • संभल में मीट कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की सबसे बड़ी छापेमारी
  • 70 से ज्यादा कारों में पहुंचे 100 से अधिक अधिकारी और कर्मचारी
  • इमरान-इरफान भाइयों की मीट फैक्टरी समेत 30 से ज्यादा ठिकानों पर जांच
  • दस्तावेज, कंप्यूटर और डिजिटल रिकॉर्ड जब्त; कई घंटों तक चली कार्रवाई
  • दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और बरेली तक फैले ठिकानों पर भी रेड

जागृत भारत | संभल (उत्तर प्रदेश), 14 अक्टूबर 2025: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में सोमवार की सुबह इनकम टैक्स विभाग ने मीट कारोबार से जुड़े कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। सुबह करीब चार बजे शुरू हुई यह कार्रवाई देर रात तक जारी रही। बताया जा रहा है कि विभाग की करीब 70 गाड़ियों में 100 से अधिक अधिकारी और कर्मचारी इस रेड में शामिल रहे, जिसे अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है।

यह रेड मुख्य रूप से इंडिया फ्रोजन फूड कंपनी और उसके संचालक इमरान व इरफान बंधुओं के ठिकानों पर की गई। छापेमारी केवल संभल तक सीमित नहीं रही, बल्कि बरेली, मुरादाबाद, नोएडा, गाजियाबाद, दिल्ली और बुलंदशहर सहित 30 से अधिक स्थानों पर एक साथ की गई।

सुबह चार बजे शुरू हुई थी रेड

आयकर विभाग की लखनऊ टीम ने सोमवार सुबह चार बजे संभल के चिमियावली क्षेत्र स्थित मीट फैक्टरी में दस्तक दी। जैसे ही रेड की जानकारी फैली, इलाके में हलचल बढ़ गई। टीम ने फैक्टरी के सभी प्रवेश मार्ग सील कर दिए और कर्मचारियों को बाहर जाने की अनुमति नहीं दी। अंदर मौजूद टीमों ने फैक्टरी से संबंधित दस्तावेज, डिजिटल रिकॉर्ड और मोबाइल डेटा की गहन छानबीन शुरू की। देर रात तक अधिकारी अंदर ही जांच में जुटे रहे।

इमरान-इरफान की फैक्ट्रियों पर फोकस

सूत्रों के अनुसार, मीट कारोबारी इमरान और इरफान ने करीब 20 साल पहले इस उद्योग की शुरुआत की थी। पहले ये हड्डी के व्यापार में थे, बाद में मीट एक्सपोर्ट के क्षेत्र में उतर गए। वर्तमान में संभल के अलावा हापुड़, बरेली और कैराना में भी इनकी फैक्ट्रियाँ संचालित हो रही हैं। कहा जा रहा है कि इनका कारोबार अब सैकड़ों करोड़ रुपये का हो चुका है।

रिश्तेदारों और कर्मचारियों के घर भी पहुंची टीमें

छापेमारी के दायरे में सिर्फ फैक्टरी ही नहीं, बल्कि कारोबारी भाइयों के आवास, रिश्तेदारों और कर्मचारियों के घर भी शामिल किए गए। बताया जा रहा है कि केवल चमन सराय इलाके में ही करीब 40 अधिकारी दस्तावेजों की जांच कर रहे थे। सूत्रों के मुताबिक, टीम को रिश्तेदारों और कर्मचारियों के घरों से कुछ अहम जानकारी हाथ लगी है, हालांकि विभाग ने फिलहाल इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

वाराणसी: प्रेमी जोड़े ने नमो घाट पर गले लगकर खाया सल्फास, दोनों अस्पताल में उपचाराधीन

सोशल मीडिया पर “डायरी” की चर्चा

इस कार्रवाई के बीच सोशल मीडिया पर एक “डायरी” का ज़िक्र लगातार ट्रेंड में रहा। लोगों का दावा है कि इस डायरी में कुछ अहम वित्तीय जानकारियाँ दर्ज हैं। हालांकि, आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं हुई है, पर सोशल मीडिया पर इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएँ सामने आईं।

फैक्टरी में मौजूद रहे 100 से ज्यादा कर्मचारी

रेड के समय फैक्टरी के अंदर करीब 100 से ज्यादा कर्मचारी और मजदूर मौजूद थे। चूँकि सुबह के समय ही मीट की सप्लाई की तैयारी होती है, टीम ने उसी समय छापा मारा जब अधिकतर कर्मचारी दस्तावेजों के साथ काम पर मौजूद थे। अधिकारियों ने सभी को जांच पूरी होने तक अंदर ही रहने को कहा। फैक्टरी परिसर में खाने-पीने की व्यवस्था भी की गई थी ताकि छानबीन में कोई व्यवधान न हो।

ठेकेदार भी जांच के दायरे में

मीट की सप्लाई खुदरा दुकानों तक पहुंचाने वाले ठेकेदारों को भी विभाग ने पूछताछ के लिए बुलाया है। जांच टीम इनसे बिलिंग, टैक्स रिकॉर्ड और आय के स्रोत से जुड़ी जानकारी जुटा रही है। सूत्रों का कहना है कि फैक्टरी से बड़ी मात्रा में मीट का निर्यात भी होता है, जिसकी जांच अब अलग से की जाएगी।

दिल्ली और नोएडा में भी रेड

संभल के अलावा दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा, बरेली और मुरादाबाद में भी विभाग की टीमें तैनात रहीं। कई ठिकानों पर एक साथ छानबीन के चलते व्यापार जगत में हलचल मच गई। अधिकारी दस्तावेजों की तुलना कर रहे हैं ताकि टैक्स चोरी या वित्तीय गड़बड़ी से जुड़े साक्ष्य एकत्रित किए जा सकें।

कई दिनों तक जारी रह सकती है जांच

विभागीय सूत्रों का कहना है कि जब्त दस्तावेजों की जांच में कई दिन लग सकते हैं। इसलिए यह कार्रवाई आगे भी जारी रह सकती है। अब तक इसे संभल जिले की सबसे बड़ी आयकर कार्रवाई बताया जा रहा है। विभाग ने कहा है कि जांच पूरी होने के बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जा सकेगा।

इन ख़बरों को भी अवश्य पढ़े :

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Read Also

bdc-rishiraj-pandey-death-road-accident-beti-ki-shaadi

बेटी की शादी का कार्ड देकर लौट रहे पिता को काल ने घेरा! पूर्व BDC सदस्य की बेकाबू कार से टक्कर में मौके पर मौत, बेटा गंभीर घायल

baughauchghat-masoom-yauon-shoshan-ashanka-case-filed

बघौचघाट: ईंट भट्टे पर सो रही 3 साल की मासूम अचानक गायब, गंभीर हालत में मिली बच्ची; यौन शोषण की आशंका पर केस दर्ज

upsssc-assistant-store-keeper-result-cut-off-declared

UPSSSC असिस्टेंट स्टोर कीपर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी! 200 पदों के लिए श्रेणीवार कट-ऑफ घोषित, इस डायरेक्ट लिंक से तुरंत करें चेक

gorakhpur-bhai-ne-bahan-ko-mara-teen-lakh-vivad

₹3 लाख के लिए रिश्तों का कत्ल! भाई ने बहन की गला दबाकर हत्या की, लाश बोरे में भरकर 70 KM तक बाइक से घूमता रहा; नीलम हत्याकांड की पूरी कहानी

jaunpur-illegal-conversion-racket-busted-4-arrested

जौनपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: ‘चंगाई सभा’ की आड़ में धर्म परिवर्तन कराने वाला गिरोह पकड़ा गया, महिला समेत चार बाइबिल के साथ गिरफ्तार

high-court-jaati-rally-ban-fir-caste-restriction

हाईकोर्ट में राज्य सरकार का जवाब: जातीय रैलियों पर लगाई रोक, FIR में ‘जाति’ लिखने पर भी प्रतिबंध का आदेश

Leave a Reply