जागृत भारत | मुरादाबाद (Moradabad ) : उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के पाकबड़ा थाना इलाके के दिल्ली रोड स्थित एक मदरसे से यूपी को शर्मसार करने वाला एक अत्यंत गंभीर और संवेदनशील मामला सामने आया है। एक 13 वर्षीय नाबालिग छात्रा से मदरसे में प्रवेश के लिए कथित तौर पर ‘वर्जिनिटी सर्टिफिकेट’ (मेडिकल रिपोर्ट) मांगा गया है। छात्रा और उसके परिवार द्वारा इस अशोभनीय मांग को मानने से इनकार किए जाने पर, मदरसे ने छात्रा का नाम काट दिया और उसे स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र (TC) थमा दिया। परिवार ने गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
मामला और परिवार का आरोप
शिकायतकर्ता: चंडीगढ़ निवासी छात्रा के पिता ने मुरादाबाद के एसएसपी सतपाल अंतिल को एक शिकायती पत्र देकर पूरी घटना की जानकारी दी है। पिता ने बताया कि उनकी 13 वर्षीय बेटी पाकबड़ा के लोधीपुर स्थित एक मदरसे में पढ़ती थी। उन्होंने वर्ष 2024 में बेटी का सातवीं कक्षा में दाखिला कराया था और एडमिशन के नाम पर 35 हजार रुपये जमा कराए थे। बेटी ने सातवीं पास कर ली थी और उसे आठवीं में प्रवेश लेना था। शिकायतकर्ता की पत्नी के मायके (प्रयागराज) जाने के कारण, 16 जुलाई को बेटी को कुछ दिनों के लिए घर बुला लिया गया था। जब पत्नी 21 अगस्त को बेटी को मदरसे में वापस छोड़ने गईं, तो विवाद शुरू हुआ। आरोप है कि मदरसे के प्रिंसिपल और एडमिशन इंचार्ज ने प्रवेश देने से इनकार कर दिया और कहा कि पहले मेडिकल कराकर बेटी का वर्जिनिटी सर्टिफिकेट लेकर आएं। नाबालिग छात्रा की मां के इस अमानवीय मांग का विरोध करने पर मदरसे के कर्मचारियों ने कथित तौर पर गाली-गलौज की और उन्हें दोबारा आने से मना कर दिया। परिवार का आरोप है कि उन्हें टीसी थमा दी गई और दाखिले के समय ली गई फीस भी वापस नहीं की गई।
गोरखपुर में रिश्तों का खून: दिव्यांग भाई की पेंशन से पीते थे शराब, पैसा न देने पर पीट-पीटकर हत्या; छोटा भाई-पत्नी गिरफ्तार
पुलिस जांच शुरू: आरोपों की गंभीरता
कई बार गुहार लगाने के बाद भी छात्रा को दोबारा दाखिला नहीं दिया गया, जिसके बाद मजबूर होकर पीड़िता के पिता ने एसएसपी से शिकायत की। एसएसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पाकबड़ा थाना प्रभारी को प्रकरण की जांच सौंप दी है। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि चंडीगढ़ निवासी व्यक्ति की शिकायत पर प्रकरण की गंभीरता से जांच कराई जा रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जो तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मदरसे का पक्ष: दूसरी ओर, मदरसे की तरफ से इस पूरे मामले को बेबुनियाद बताया गया है। पुलिस जांच के बाद ही इस संवेदनशील मामले की सच्चाई सामने आ पाएगी।

























































































































































































































































































































































































































1 thought on “यूपी को शर्मसार करने वाली घटना: मुरादाबाद के मदरसे में 13 साल की छात्रा से मांगा ‘वर्जिनिटी सर्टिफिकेट’, इनकार पर नाम काट TC थमाई”