बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ (Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri) को लेकर सुर्खियों में हैं। इसी बीच उन्होंने दुबई से एक खास तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है, जो तेजी से वायरल हो रही है।
कार्तिक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बुर्ज खलीफा के सामने खिंचवाई गई एक फोटो पोस्ट की है। तस्वीर में वह कैजुअल टी-शर्ट और बियर्ड लुक में नजर आ रहे हैं। फोटो के साथ उन्होंने मजेदार कैप्शन लिखा – “मेरे फोन में एक खलीफा है।”
वर्कफ्रंट
कार्तिक आर्यन ने साल 2011 में फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’, ‘लुका छुपी’ और ‘भूल भुलैया 2’ जैसी हिट फिल्में दीं। अब वह अपनी नई फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ में नजर आएंगे, जिसमें उनके साथ अनन्या पांडे लीड रोल में हैं। यह फिल्म 13 फरवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।


























































































































































































































































































































































































































