कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां बाबूराम (40) नामक व्यक्ति ने अपनी पत्नी शांति (38) की गला दबाकर हत्या कर दी और फिर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद घर में कोहराम मच गया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। अधिकारियों के अनुसार, बाबूराम ने पहले पत्नी की हत्या की, उसके बाद फांसी लगाकर जान दे दी।
अफेयर को लेकर बढ़ा था तनाव
पुलिस जांच में पता चला है कि बाबूराम की यह दूसरी शादी थी। वहीं शांति की तीसरी शादी की तैयारी चल रही थी। बताया जा रहा है कि शांति पिछले कुछ महीनों से एक अन्य युवक से बातचीत कर रही थी। जब बाबूराम को इस बात की जानकारी हुई तो उसने पत्नी को कई बार समझाया और उस युवक से दूरी बनाने को कहा, लेकिन शांति ने उसकी बात नहीं मानी।
झगड़े के बाद बनी दुखद स्थिति
रविवार की रात इसी बात को लेकर दोनों के बीच जोरदार विवाद हुआ। बाबूराम की बेटी के मुताबिक, झगड़े के दौरान पापा ने कहा था कि मम्मी उस लड़के से बात न करें। इस पर मम्मी ने गुस्से में कहा कि अब तो मैं उसी से शादी करूंगी। इसके बाद पापा चुप हो गए और सब लोग सोने चले गए।
सुबह जब बच्चे उठे तो उन्होंने पिता को छत की बल्ली से लटका पाया, जबकि मां की लाश फर्श पर पड़ी थी। बच्चों के रोने-चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।


















































































































































































































































































































































































































1 thought on “कानपुर: पत्नी की हत्या के बाद पति ने की खुदकुशी, अफेयर को लेकर हुआ था विवाद”