जागृत भारत: देवरिया ज़िले के थाना बरहज क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पचौरा थाना ब्रांच में शनिवार को गोली चलने की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। इस घटना में स्थानीय निवासी सुरेंद्र यादव, पुत्र श्री राम अवतार यादव गंभीर रूप से घायल हो गए।
सिर में लगी गोली, हालत नाज़ुक
मिली जानकारी के अनुसार, गोली लगने से सुरेंद्र यादव के सिर में गंभीर चोट आई। घायल अवस्था में उन्हें तुरंत बरहज अस्पताल ले जाया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें सदर अस्पताल देवरिया रेफर कर दिया।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही बरहज थाना पुलिस मौके पर पहुँची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी। फिलहाल गोली चलने की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस सभी पहलुओं की पड़ताल कर रही है।
























































































































































































































































































































































































































