Breaking News

अखिलेश यादव का भाजपा पर हमला: किसानों को खाद-बीज नहीं, रोजगार और न्याय से भी वंचित जनता

Published on: September 22, 2025
farmers-are-deprived-of-fertilizers-and-seeds

जागृत भारत, लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने प्रदेश को हर क्षेत्र में बर्बाद कर दिया है। किसानों को खाद-बीज नहीं मिल रहा, अस्पतालों में दवाइयों की कमी है, बिजली आती नहीं लेकिन बिल ज्यादा आता है। जनता बिजली, रोजगार और भ्रष्टाचार से परेशान है।

अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने नौ बजट पेश किए, लेकिन जनता को कुछ नहीं दिया। सिर्फ झूठे वादे और छलावा किया गया। उन्होंने कहा कि अब भाजपा सरकार की विदाई तय है और समाजवादी पार्टी की सरकार आएगी, जो कारोबार बढ़ाएगी, रोजगार देगी और हर वर्ग को न्याय दिलाएगी।

इसे भी पढ़ें: कानपुर में “I LOVE MUHAMMAD” पोस्टर पर विवाद, यूपी के कई शहरों में विरोध प्रदर्शन

उन्होंने किसानों से अपील की कि जिस सरकार ने खाद, बीज, पानी और फसलों की खरीद तक नहीं सुनिश्चित की, उसे सत्ता से बाहर करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश में खाद की कालाबाजारी हुई, किसानों को लंबी लाइनों और धरनों के बावजूद यूरिया-डीएपी नहीं मिली।

सपा प्रमुख ने भाजपा पर विपक्षी नेताओं को परेशान करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि आजम खान सहित कई सपा नेताओं पर झूठे मुकदमे लगाए गए। प्रशासनिक तंत्र में जातिगत पक्षपात हावी है और निर्दोष लोगों को झूठे मामलों में जेल भेजा जा रहा है।

अखिलेश यादव ने उपचुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने प्रशासनिक दबाव डालकर अधिकारियों से मनमानी कराई और जाति के आधार पर पोस्टिंग की। उन्होंने कहा कि अयोध्या की जनता ने लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराया था, लेकिन मिल्कीपुर उपचुनाव में सत्ता पक्ष ने हर हथकंडा अपनाया।

उन्होंने दावा किया कि भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल है। अर्थव्यवस्था चरमराई हुई है, रुपया गिर रहा है, महंगाई बढ़ रही है और रोजगार की संभावनाएं खत्म हो चुकी हैं।


इसे भी पढ़ें:  कुशीनगर: बीमारी से तंग आकर नहर में कूदा मजदूर, 35 किमी दूर मिला शव; परिजनों ने खुद निकाली लाश

इन ख़बरों को भी अवश्य पढ़े :

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

1 thought on “अखिलेश यादव का भाजपा पर हमला: किसानों को खाद-बीज नहीं, रोजगार और न्याय से भी वंचित जनता”

Leave a Reply