Breaking News

देवरिया में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल — एसपी संजीव सुमन ने 20 उपनिरीक्षकों का बदला कार्यक्षेत्र

Published on: October 16, 2025
deoria-sp-sanjeev-suman-reshuffles-20-sub-inspectors-for-better-law-and-order

मुख्य बिंदु (Highlights)

  • देवरिया एसपी संजीव सुमन ने 20 उपनिरीक्षकों का कार्यक्षेत्र बदला
  • कानून-व्यवस्था मजबूत करने और पुलिसिंग में सुधार के लिए उठाया कदम
  • थानों में तैनात उपनिरीक्षकों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गईं
  • सभी पुलिसकर्मियों को जल्द नई जगह पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश
  • पुलिस लाइन से फील्ड और फील्ड से लाइन में भी कई तबादले

 

देवरिया में पुलिस विभाग के भीतर एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) संजीव सुमन ने जिले के 20 उपनिरीक्षकों (Sub Inspectors) के कार्यक्षेत्र में बदलाव करते हुए उन्हें नई जिम्मेदारियां सौंपी हैं।

सूत्रों के मुताबिक यह बदलाव कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने तथा पुलिसिंग में तेजी लाने के उद्देश्य से किया गया है। आदेश जारी होते ही सभी उपनिरीक्षकों को नई जगह पर तुरंत कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।

इस फेरबदल में कई उपनिरीक्षकों को थानों से पुलिस लाइन और पुलिस लाइन से फील्ड में स्थानांतरित किया गया है। कुछ अधिकारियों को उनके पिछले कार्य प्रदर्शन और क्षेत्रीय आवश्यकताओं के आधार पर नई तैनाती दी गई है।

यूपी में पुलिसकर्मियों की छुट्टियां 28 अक्टूबर तक रद्द, डीजीपी का आदेश — छठ पर्व तक नहीं मिलेगी छुट्टी

सूत्रों के अनुसार, इस बदलाव में निम्न तैनातियाँ की गई हैं:

  • आशीष राय (पूर्व रुद्रपुर कोतवाली) को अब भुजौली चौकी प्रभारी बनाया गया है।

  • वरुण सिंह, जो पहले सुरौली स्थित थे, उन्हें गरूळपार चौकी प्रभारी बनाया गया।

  • नितिन साहू, जो पहले सलेमपुर में तैनात थे, को मेडिकल कॉलेज चौकी प्रभारी बनाया गया।

  • कमलेश कुमार, जिसने पहले बरियारपुर में काम किया था, अब गढ़रामपुर चौकी प्रभारी होंगे।

  • अंकित यादव, जो पहले बरहज में थे, अब रूद्रपुर कस्बा चौकी प्रभारी होंगे।

  • सौरभ सिंह, पहले बघौचघाट चौकी में तैनात थे, उन्हें रामलक्षन चौकी प्रभारी, रूद्रपुर भेजा गया है।

  • सदानंद यादव को लार के खरवनिया चौकी प्रभारी बनाया गया।

  • अनिल कुमार तिवारी, पहले पकड़ीबाजार (सुरौली) में थे, उन्हें खामपार भिंगारी बाजार चौकी प्रभारी बनाया गया।

  • विवेक यादव, पुलिस लाइन से, अब पकड़ीबाजार चौकी प्रभारी, सुरौली होंगे।

  • अविनाश मौर्य, पहले रामलक्षन (रूद्रपुर) में थे, उन्हें श्रीरामपुर चौकी प्रभारी बनाया गया।

  • सुमितकान्त, पहले चकरा गौसाई में तैनात थे, उन्हें बरहज गोरा चौकी प्रभारी बनाया गया।

  • धर्मेन्द्र कुमार, जो मेडिकल कॉलेज चौकी पर थे, अब कपरवार चौकी प्रभारी, बरहज होंगे।

  • अभिमित कुमार को बरहज कस्बा चौकी प्रभारी बनाया गया है।

  • महेन्द्र मोहन मिश्र, पहले कपरवार चौकी प्रभारी थे, अब मैल भागलपुर चौकी प्रभारी होंगे।

एसपी संजीव सुमन ने कहा कि जिले में समान रूप से पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित करने और अपराध नियंत्रण को और मजबूत करने के लिए यह कदम उठाया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि आने वाले दिनों में प्रदर्शन आधारित और भी परिवर्तन किए जा सकते हैं।

इस निर्णय को जिले में कानून-व्यवस्था सुधारने की दिशा में एक प्रभावी और सख्त कदम माना जा रहा है।

इन ख़बरों को भी अवश्य पढ़े :

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Read Also

bdc-rishiraj-pandey-death-road-accident-beti-ki-shaadi

बेटी की शादी का कार्ड देकर लौट रहे पिता को काल ने घेरा! पूर्व BDC सदस्य की बेकाबू कार से टक्कर में मौके पर मौत, बेटा गंभीर घायल

baughauchghat-masoom-yauon-shoshan-ashanka-case-filed

बघौचघाट: ईंट भट्टे पर सो रही 3 साल की मासूम अचानक गायब, गंभीर हालत में मिली बच्ची; यौन शोषण की आशंका पर केस दर्ज

upsssc-assistant-store-keeper-result-cut-off-declared

UPSSSC असिस्टेंट स्टोर कीपर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी! 200 पदों के लिए श्रेणीवार कट-ऑफ घोषित, इस डायरेक्ट लिंक से तुरंत करें चेक

gorakhpur-bhai-ne-bahan-ko-mara-teen-lakh-vivad

₹3 लाख के लिए रिश्तों का कत्ल! भाई ने बहन की गला दबाकर हत्या की, लाश बोरे में भरकर 70 KM तक बाइक से घूमता रहा; नीलम हत्याकांड की पूरी कहानी

jaunpur-illegal-conversion-racket-busted-4-arrested

जौनपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: ‘चंगाई सभा’ की आड़ में धर्म परिवर्तन कराने वाला गिरोह पकड़ा गया, महिला समेत चार बाइबिल के साथ गिरफ्तार

high-court-jaati-rally-ban-fir-caste-restriction

हाईकोर्ट में राज्य सरकार का जवाब: जातीय रैलियों पर लगाई रोक, FIR में ‘जाति’ लिखने पर भी प्रतिबंध का आदेश

1 thought on “देवरिया में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल — एसपी संजीव सुमन ने 20 उपनिरीक्षकों का बदला कार्यक्षेत्र”

Leave a Reply