लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने ColdRif Cough Syrup (कोल्ड्रिफ कफ सिरप) की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है। अब यह सिरप तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, दिल्ली, झारखंड और केरल के साथ यूपी में भी पूरी तरह बैन कर दिया गया है। यह कदम सिरप से जुड़ी बच्चों की मौतों के मामलों के सामने आने के बाद उठाया गया है।
जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश में 10 और राजस्थान में 1 बच्चे की मौत इस सिरप के सेवन से हुई थी। इसके बाद यूपी के खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने सभी जिलों में ColdRif सिरप के सैंपल जांचने और वितरण रोकने के निर्देश दिए हैं। मेडिकल स्टोर और अस्पतालों से सैंपल एकत्रित किए जा रहे हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, तमिलनाडु औषधि नियंत्रक ने इस सिरप को “Not of Standard Quality (NSQ)” घोषित किया है। चेन्नई की सरकारी प्रयोगशाला में जांच के दौरान इसमें डाइएथिलीन ग्लाइकॉल की 48.6% मात्रा पाई गई, जो एक जहरीला रसायन है और किडनी फेलियर समेत गंभीर स्वास्थ्य जोखिम पैदा कर सकता है।
यह सिरप तमिलनाडु के कांचीपुरम स्थित श्रीसन फार्मास्युटिकल्स द्वारा बनाया गया है। बताया गया कि सिरप के सेवन से कई बच्चों की किडनी संक्रमित हो गई, जिससे उनकी मौत हो गई। इसके बाद तमिलनाडु, एमपी और केरल सरकार ने इसे बैन किया, जबकि राजस्थान में एक अन्य कंपनी के सिरप पर भी रोक लगाई गई है।
वहीं उत्तराखंड में औषधि विभाग की टीमों ने दवा कंपनियों और गोदामों पर छापेमारी शुरू कर दी है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि ColdRif Syrup का उपयोग तुरंत बंद करें और किसी भी संदिग्ध दवा की सूचना स्थानीय प्रशासन को दें।
👉 Also Read: बिहार में चुनाव एक या दो चरणों में करने का consensus, ECI से राजनीतिक पार्टियों की मांग


























































































































































































































































































































































































































