गोरखपुर। हर साल की तरह इस बार भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दीपावली का पावन पर्व वनटांगिया ग्रामवासियों के साथ मनाएंगे। मुख्यमंत्री 20 अक्टूबर को जंगल तिनकोनिया नंबर-3 वनटांगिया गांव पहुंचेंगे, जहां वे ग्रामीणों के साथ दीप जलाकर, मिठाई बांटकर और उपहार वितरित करके दीपोत्सव की खुशियाँ साझा करेंगे।
मुख्यमंत्री योगी का वनटांगिया समुदाय से गहरा लगाव है। उनके आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारियाँ जोरों पर हैं। पूरा वनटांगिया गांव दीपोत्सव की चमक में रंगने लगा है।
गौरतलब है कि योगी आदित्यनाथ ने वर्ष 2009 में वनटांगिया समुदाय के साथ दीपावली मनाने की परंपरा की शुरुआत की थी। सांसद रहते हुए उन्होंने इन वंचित ग्रामीणों को सामान्य नागरिकों जैसे अधिकार दिलाने की पहल की थी। मुख्यमंत्री बनने के बाद भी उन्होंने इस परंपरा को हर वर्ष निभाना जारी रखा है।
योगी आदित्यनाथ इस विशेष अवसर पर बच्चों को मिठाई, कॉपी-किताबें और आतिशबाजी के उपहार देते हैं। वनटांगिया ग्रामवासी भी हर वर्ष अपने “बाबा मुख्यमंत्री” का स्वागत पूरे उत्साह के साथ करते हैं।


























































































































































































































































































































































































































