देवरिया। रुद्रपुर नगर में मंगलवार शाम ई-रिक्शा चार्जिंग को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। आरोप है कि एक व्यक्ति ने तलवार से अपने भाई और दो भतीजियों पर हमला कर दिया। घटना में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से दो को गोरखपुर रेफर किया गया है।
मामला रुद्रपुर नगर के पूर्वी तिवारी टोला, वार्ड नंबर-13 का है। जानकारी के मुताबिक, अमजद (40) पुत्र अज़ीज़ और उसके भाई अबूकर अंसारी के बीच घर के बिजली बोर्ड में ई-रिक्शा चार्जिंग को लेकर विवाद हो गया। बात बढ़ने पर अमजद गुस्से में घर के अंदर जाकर तलवार लेकर लौट आया और अबूकर के ऊपर हमला कर दिया।
बीच-बचाव करने आईं भतीजियां भी हुईं घायल
शोर सुनकर आगे आईं अमजद की भतीजियां —
- तबस्सुम (25)
- रुकसार (20)
को भी उसने तलवार से वार कर घायल कर दिया। दोनों बहनें खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ीं। स्थानीय लोगों ने किसी तरह अमजद को काबू में किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
दो घायल गोरखपुर रेफर
रुद्रपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को देवरिया मेडिकल कॉलेज भिजवाया। डॉक्टरों ने तबस्सुम और रुकसार की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया।
झड़प में अमजद को भी हल्की चोटें आई हैं।
रुद्रपुर कोतवाली प्रभारी कल्याण सिंह सागर ने बताया कि तलवार बरामद कर ली गई है और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।


























































































































































































































































































































































































































