- भाटपाररानी थाना क्षेत्र के बरईपार बाबू गांव में सोमवार रात की घटना।
- 20 वर्षीय मन्नू यादव को दोस्त अश्वनी गुप्ता ने चाकू से गोदकर हत्या की।
- शरीर पर 12 से अधिक चाकू के घाव पाए गए।
- प्रेम प्रसंग से जुड़ा विवाद हत्या का कारण बताया जा रहा है।
- मृतक की बहन काजू यादव की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया।
- घटनास्थल से शराब की बोतल, पत्तल और चप्पल बरामद हुई हैं।
- पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है, आरोपी फरार है।
देवरिया के भाटपाररानी क्षेत्र में सोमवार की रात एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। जन्मदिन पार्टी के बहाने बुलाकर एक युवक की उसके ही दोस्त ने चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी। युवक के शरीर पर 12 से अधिक चोट के निशान पाए गए हैं।
पुलिस जांच में यह मामला प्रेम प्रसंग के खुलासे से जुड़ा बताया जा रहा है। आरोपी दोस्त को शक था कि मृतक ने उसकी प्रेमिका भगाने का राज उजागर कर दिया था। इसी रंजिश में उसने वारदात को अंजाम दिया।
मृतक की पहचान 20 वर्षीय मन्नू यादव, पुत्र उमेश यादव, निवासी कोठिलवा गांव के रूप में हुई है। सोमवार शाम मन्नू के दोस्त अश्वनी गुप्ता ने उसे भाटपाररानी थाना क्षेत्र के बरईपार बाबू गांव स्थित अपने ननिहाल में जन्मदिन पार्टी के बहाने बुलाया था।
मन्नू की बाइक में पेट्रोल न होने पर अश्वनी खुद बोतल में पेट्रोल लेकर आया और बाइक में भरकर उसे साथ ले गया। देर रात तक मन्नू घर नहीं लौटा तो घरवालों ने तलाश शुरू की।
अगली सुबह पुलिस ने बरईपार बाबू गांव के पास मन्नू का शव मिलने की सूचना दी। शव मिलने के बाद गांव में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंचे एएसपी सुनील सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।
पुलिस को मौके से तीन जोड़ी चप्पल, प्लास्टिक की थैली, पत्तल और शराब की बोतलें मिलीं।
थानाध्यक्ष भाटपाररानी देवेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी अश्वनी गुप्ता के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उसकी तलाश जारी है।
























































































































































































































































































































































































































