Breaking News

जन्मदिन पार्टी के बहाने दोस्त ने चाकू से गोदकर युवक की हत्या, देवरिया में मच गई सनसनी

Published on: October 16, 2025
birthday-murder-deoria-youth-killed-by-friend-over-love-affair
  • भाटपाररानी थाना क्षेत्र के बरईपार बाबू गांव में सोमवार रात की घटना।
  • 20 वर्षीय मन्नू यादव को दोस्त अश्वनी गुप्ता ने चाकू से गोदकर हत्या की।
  • शरीर पर 12 से अधिक चाकू के घाव पाए गए।
  • प्रेम प्रसंग से जुड़ा विवाद हत्या का कारण बताया जा रहा है।
  • मृतक की बहन काजू यादव की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया।
  • घटनास्थल से शराब की बोतल, पत्तल और चप्पल बरामद हुई हैं।
  • पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है, आरोपी फरार है।

देवरिया के भाटपाररानी क्षेत्र में सोमवार की रात एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। जन्मदिन पार्टी के बहाने बुलाकर एक युवक की उसके ही दोस्त ने चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी। युवक के शरीर पर 12 से अधिक चोट के निशान पाए गए हैं।

पुलिस जांच में यह मामला प्रेम प्रसंग के खुलासे से जुड़ा बताया जा रहा है। आरोपी दोस्त को शक था कि मृतक ने उसकी प्रेमिका भगाने का राज उजागर कर दिया था। इसी रंजिश में उसने वारदात को अंजाम दिया।

मृतक की पहचान 20 वर्षीय मन्नू यादव, पुत्र उमेश यादव, निवासी कोठिलवा गांव के रूप में हुई है। सोमवार शाम मन्नू के दोस्त अश्वनी गुप्ता ने उसे भाटपाररानी थाना क्षेत्र के बरईपार बाबू गांव स्थित अपने ननिहाल में जन्मदिन पार्टी के बहाने बुलाया था।

मन्नू की बाइक में पेट्रोल न होने पर अश्वनी खुद बोतल में पेट्रोल लेकर आया और बाइक में भरकर उसे साथ ले गया। देर रात तक मन्नू घर नहीं लौटा तो घरवालों ने तलाश शुरू की।

अगली सुबह पुलिस ने बरईपार बाबू गांव के पास मन्नू का शव मिलने की सूचना दी। शव मिलने के बाद गांव में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंचे एएसपी सुनील सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।

पुलिस को मौके से तीन जोड़ी चप्पल, प्लास्टिक की थैली, पत्तल और शराब की बोतलें मिलीं।
थानाध्यक्ष भाटपाररानी देवेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी अश्वनी गुप्ता के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उसकी तलाश जारी है।

इन ख़बरों को भी अवश्य पढ़े :

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Read Also

bdc-rishiraj-pandey-death-road-accident-beti-ki-shaadi

बेटी की शादी का कार्ड देकर लौट रहे पिता को काल ने घेरा! पूर्व BDC सदस्य की बेकाबू कार से टक्कर में मौके पर मौत, बेटा गंभीर घायल

baughauchghat-masoom-yauon-shoshan-ashanka-case-filed

बघौचघाट: ईंट भट्टे पर सो रही 3 साल की मासूम अचानक गायब, गंभीर हालत में मिली बच्ची; यौन शोषण की आशंका पर केस दर्ज

upsssc-assistant-store-keeper-result-cut-off-declared

UPSSSC असिस्टेंट स्टोर कीपर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी! 200 पदों के लिए श्रेणीवार कट-ऑफ घोषित, इस डायरेक्ट लिंक से तुरंत करें चेक

gorakhpur-bhai-ne-bahan-ko-mara-teen-lakh-vivad

₹3 लाख के लिए रिश्तों का कत्ल! भाई ने बहन की गला दबाकर हत्या की, लाश बोरे में भरकर 70 KM तक बाइक से घूमता रहा; नीलम हत्याकांड की पूरी कहानी

jaunpur-illegal-conversion-racket-busted-4-arrested

जौनपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: ‘चंगाई सभा’ की आड़ में धर्म परिवर्तन कराने वाला गिरोह पकड़ा गया, महिला समेत चार बाइबिल के साथ गिरफ्तार

high-court-jaati-rally-ban-fir-caste-restriction

हाईकोर्ट में राज्य सरकार का जवाब: जातीय रैलियों पर लगाई रोक, FIR में ‘जाति’ लिखने पर भी प्रतिबंध का आदेश

Leave a Reply