Breaking News

देवरिया में घर में घुसकर युवक को गोली मारी: लव अफेयर में चली गोली, हालत गंभीर; मां बेहोश, आरोपी फरार

Published on: October 30, 2025
a-young-man-was-shot-after-entering-his-house-in-deoria

देवरिया। जिले के मईल थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम एक सनसनीखेज वारदात हुई, जहां बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक के घर में घुसकर उस पर गोली चला दी। गोली युवक के सीने में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद उसकी मां बेटे को तड़पता देख बेहोश हो गईं।

घटना मईल थाना क्षेत्र के जिरासो गांव की है। गुरुवार शाम करीब 4 बजे अनमोल मिश्रा (20) अपने दरवाजे पर बैठे थे, तभी तीन बाइक सवार युवक वहां पहुंचे। उन्होंने अनमोल से कुछ देर बातचीत की और अचानक पिस्टल निकालकर फायरिंग शुरू कर दी। अनमोल ने भागने की कोशिश की, लेकिन एक गोली उसके सीने में जा लगी। वह मौके पर गिर पड़ा और तड़पने लगा।

तरकुलवा : मोबाइल को लेकर हुई कहासुनी बनी मौत का कारण-अधेड़ ने फंदे से लटककर दी जान

गोलियों की आवाज सुनकर गांव वाले दौड़कर पहुंचे, तब तक हमलावर हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए। लोगों ने घायल अनमोल को तुरंत PHC पहुंचाया, जहां से उसे महर्षि देवराहा बाबा मेडिकल कॉलेज, देवरिया रेफर किया गया। हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज भेज दिया।

अनमोल ने कहा – लव अफेयर के चलते चली गोली
इलाज के दौरान अनमोल ने बताया कि उसका प्रेम प्रसंग पड़ोसी गांव की एक युवती से चल रहा था। इसी कारण उसे गोली मारी गई। उसने आरोप लगाया कि गोली मरवाने वाला राजकुमार पाठक है, हालांकि फायरिंग करने वाले युवकों को वह पहचानता नहीं है।

ग्राम प्रधान का बयान – पहले भी दी गई थी जान से मारने की धमकी
ग्राम प्रधान सत्येंद्र यादव ने बताया कि अनमोल को कुछ दिन पहले पड़ोसी गांव के पाठक परिवार के लोगों ने जान से मारने की धमकी दी थी। यह वारदात उसी रंजिश का नतीजा लग रही है।

PET की तैयारी कर रहा था अनमोल
अनमोल अपने माता-पिता की इकलौती संतान है। पिता रमाकांत मिश्र का निधन हो चुका है। मां संजू देवी के साथ वह गांव में रहता है। वह प्रयागराज में रहकर PET परीक्षा की तैयारी कर रहा था और दीपावली पर घर आया था।

घटना की जानकारी मिलते ही मईल थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया और ग्रामीणों से पूछताछ की। पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि शुरुआती जांच में प्रेम प्रसंग और पुरानी रंजिश की बात सामने आई है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।

बघौचघाट स्थित महंत त्रिवेणी इंटर कॉलेज : छेड़खानी के आरोप में प्रधानाचार्य निलंबित

इन ख़बरों को भी अवश्य पढ़े :

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Reply