जागृत भारत बस्ती : बस्ती जिले के परसरामपुर थाना क्षेत्र में जमीन खरीद-फरोख्त के नाम पर एक ग्रामीण से 80 हजार रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। रानीपुर बस्थनवां निवासी सुभाष चन्द्र ने बताया कि उन्होंने आवासीय प्रयोजन के लिए हरैया थाना क्षेत्र के जमुनहा गांव निवासी राजकुमार पांडेय के खाते में 22 जुलाई 2024 को 80 हजार रुपये जमा किए थे। यह रकम जमीन के बैनामा के लिए दी गई थी।
आरोप है कि राजकुमार न तो जमीन का बैनामा कर पाया और न ही पैसे वापस किए। जब सुभाष चन्द्र ने अपनी रकम की मांग की, तो आरोपी ने उन्हें गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित की तहरीर पर परसरामपुर पुलिस ने राजकुमार पांडेय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।



























































































































































































































































































































































































































1 thought on “जमीन के बैनामा के नाम पर ग्रामीण से 80 हजार की ठगी, आरोपी पर मुकदमा दर्ज”