जागृत भारत | (लखनऊ) प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने माफिया मुख्तार अंसारी के करीबी शादाब को गिरफ्तार कर लिया है। ED की जांच BSNL में हुए डीजल घोटाले से जुड़े मामलों पर केंद्रित है। जांच के दौरान शादाब विदेश भाग गया था, लेकिन भारत लौटते ही एजेंसी ने उसे दबोच लिया।
7 करोड़ के भुगतान का आरोप, सप्लाई ही नहीं हुई
जांच में सामने आया है कि 2013 से 2015 के बीच गाजीपुर में BSNL टावरों को डीजल सप्लाई किए बिना करीब 7 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया गया था।
आरोप है कि शादाब मुख्तार अंसारी के प्रभाव और खौफ का इस्तेमाल कर डीजल सप्लाई का ठेका हासिल करता था।
दुबई भागा था आरोपी
ED ने 2022 में इस मामले की जांच शुरू की और उसी साल शादाब को नोटिस भी भेजा गया।
लेकिन पूछताछ से बचने के लिए वह दुबई फरार हो गया था।
कई महीनों से निगरानी के बाद बुधवार को शादाब जब मुंबई से भारत लौटा, तो लखनऊ एयरपोर्ट से उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
कई बड़े नाम जांच के दायरे में
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस घोटाले में सरकारी अधिकारियों और राजनीतिक संबंधों की भूमिका पर भी शक है।
इसके अलावा, शादाब की पत्नी फरहीन अंसारी को भी संदिग्ध माना जा रहा है, जो उसकी कंपनी शादाब आगाज़ इंजीनियरिंग में पार्टनर हैं।


























































































































































































































































































































































































































