Breaking News

आजम खां ने Y श्रेणी सुरक्षा लेने से किया मना, बोले- मैं सजायाफ्ता मुजरिम हूं, खाकी पर कैसे करूं भरोसा ?

Published on: October 15, 2025
azam-khan-refused-y-category-security-in-up-rampur

मुख्य बिंदु (Highlights)

  • 🔴 समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खां ने Y श्रेणी सुरक्षा लेने से इनकार किया।
  • 🔴 बोले— “मैं सजायाफ्ता मुजरिम हूं, पुलिस पर भरोसा कैसे करूं?”
  • 🔴 शासन ने हाल ही में उन्हें Y श्रेणी सुरक्षा देने का आदेश जारी किया था।
  • 🔴 आजम खां ने कहा— राजनीतिक द्वेष के कारण मुझे बार-बार निशाना बनाया गया।
  • 🔴 उन्होंने सरकार पर पुलिसिया कार्रवाई को लेकर सवाल भी उठाए।

 

रामपुर: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आज़म खां ने एक बार फिर सुर्खियां बटोरी हैं। यूपी सरकार द्वारा उन्हें दी गई Y श्रेणी सुरक्षा को उन्होंने ठुकरा दिया है। आजम खां ने स्पष्ट कहा कि वह “सजायाफ्ता मुजरिम” हैं और उन्हें पुलिस पर भरोसा नहीं है।

दरअसल, शासन ने हाल ही में उनकी सुरक्षा बढ़ाते हुए Y श्रेणी सुरक्षा प्रदान करने का आदेश जारी किया था। इसके तहत उनके साथ 11 पुलिसकर्मियों की सुरक्षा टीम तैनात की जानी थी। लेकिन आजम खां ने इस सुविधा को ठुकराते हुए कहा कि उन्हें अब इस सुरक्षा की जरूरत नहीं है।

रामपुर में मीडिया से बातचीत में आजम खां ने कहा—
“मैं एक सजायाफ्ता व्यक्ति हूं। कई बार जेल जा चुका हूं। ऐसे में मैं उसी पुलिस पर कैसे भरोसा करूं जिसने मेरे खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज किए?”

दीवाली से पहले बड़ी सौगात: आज यूपी की 1.86 करोड़ माताओं-बहनों को मिलेंगे दो मुफ्त एलपीजी रिफिल सिलेंडर, जानिए पूरी प्रक्रिया

उन्होंने कहा कि वह पहले भी राजनीतिक द्वेष के शिकार रहे हैं और सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते रहे हैं। आजम खां ने आगे कहा कि उन्हें किसी भी तरह की सुरक्षा नहीं चाहिए, क्योंकि उन्हें जनता के बीच रहना पसंद है और वही उनकी सबसे बड़ी सुरक्षा है।

गौरतलब है कि आजम खां रामपुर से लंबे समय तक विधायक रहे हैं और सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं। हालांकि, पिछले कुछ वर्षों में उन पर कई आपराधिक मामले दर्ज हुए और कुछ में उन्हें सजा भी मिली। इसी के चलते वह हाल के दिनों में सक्रिय राजनीति से दूर नजर आ रहे हैं।

राजनीतिक जानकारों का कहना है कि आजम खां द्वारा सुरक्षा ठुकराना उनके “विरोधी रुख” का संकेत है। वह सरकार पर लगातार प्रशासनिक दुरुपयोग का आरोप लगाते रहे हैं।

इन ख़बरों को भी अवश्य पढ़े :

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Read Also

Brijbhushan Singh's helicopter lost balance mid-air

बृजभूषण सिंह के हेलिकॉप्टर ने हवा में गवांई बैलेंस: पायलट ने खेत में कराई इमरजेंसी लैंडिंग, बोले – हम सब सुरक्षित हैं

a-young-woman-committed-suicide-by-hanging-herself-in-varia

वरिया में युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या: कमरे का दरवाजा न खुलने पर हुआ खुलासा, पुलिस जांच में जुटी

bdc-rishiraj-pandey-death-road-accident-beti-ki-shaadi

बेटी की शादी का कार्ड देकर लौट रहे पिता को काल ने घेरा! पूर्व BDC सदस्य की बेकाबू कार से टक्कर में मौके पर मौत, बेटा गंभीर घायल

baughauchghat-masoom-yauon-shoshan-ashanka-case-filed

बघौचघाट: ईंट भट्टे पर सो रही 3 साल की मासूम अचानक गायब, गंभीर हालत में मिली बच्ची; यौन शोषण की आशंका पर केस दर्ज

upsssc-assistant-store-keeper-result-cut-off-declared

UPSSSC असिस्टेंट स्टोर कीपर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी! 200 पदों के लिए श्रेणीवार कट-ऑफ घोषित, इस डायरेक्ट लिंक से तुरंत करें चेक

gorakhpur-bhai-ne-bahan-ko-mara-teen-lakh-vivad

₹3 लाख के लिए रिश्तों का कत्ल! भाई ने बहन की गला दबाकर हत्या की, लाश बोरे में भरकर 70 KM तक बाइक से घूमता रहा; नीलम हत्याकांड की पूरी कहानी

Leave a Reply