जागृत भारत । देवरिया जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के ससरांव गांव में चोरों ने रविवार की रात एक बंद घर को निशाना बनाया। गृहस्वामी रामभवन यादव, जो मुंबई में रहते हैं, लंबे समय से घर बंद छोड़कर बाहर थे।
पड़ोसियों की नज़र से खुला राज
रविवार को ग्रामीणों ने देखा कि मकान के दरवाजे पर पहले वाला ताला नहीं, बल्कि कोई दूसरा ताला लटका है। शक होने पर उन्होंने फोन कर इसकी जानकारी रामभवन यादव को दी। सूचना मिलते ही रामभवन गांव पहुंचे और ताला तोड़कर अंदर दाखिल हुए।
घर का नजारा देख दंग रह गए मालिक
अंदर का नजारा देखकर सभी हैरान रह गए। घर का सामान बिखरा पड़ा था और करीब डेढ़ लाख रुपये कीमत के गहने गायब थे। चोरी हुए सामान में सोने-चांदी की दो हंसुली, एक करधन और पछेला सहित अन्य आभूषण शामिल हैं।
नकली ताला लगाकर दिया वारदात को अंजाम
गांव में चर्चा है कि चोरों ने बड़ी चालाकी से पहले असली ताला हटाया और फिर नकली ताला लगाकर चले गए, ताकि किसी को तुरंत चोरी का अंदाज़ा न हो सके। चोरी का यह अनोखा तरीका देखकर ग्रामीण दंग रह गए।
पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की जानकारी के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई। थानाध्यक्ष मदनपुर नंदा प्रसाद ने बताया कि गृहस्वामी की तहरीर मिल गई है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही चोरों का सुराग लगाकर कार्रवाई की जाएगी।



























































































































































































































































































































































































































1 thought on “देवरिया: सूने घर में चोरों ने डाला धावा, नकली ताला लगाकर उड़ाए डेढ़ लाख के गहने”